भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लंबे समय भारतीय महिला क्रिकेट की सेवा की। दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज ने आखिरी बार न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे महिला विश्व कप प्रतियोगिता में खेली थी। उनके नेतृत्व में भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल तक सफर तय किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल अपने संन्यास जुड़े एक लेटर शेयर किया है।
उन्होंने लिखा कि ,’ मै इंडिया की नीली जर्सी पहननी की यात्रा पर एक छोटी सी बच्ची के रूप में निकली थी। अपने देश की ओर से खेलना सर्वोच्च सम्मान है। यह यात्रा ऊंचाइयों और कुछ चढ़ावों से भरा पड़ा रहा। मिताली आगे लिखी है कि इस दौरान होने वाली घटनाओं ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। 23 साल की यह यात्रा मेरे जीवन के लिए पूर्ण , चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रही। इन यात्राओं की तरह इसे भी समाप्त होना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि आज वह दिन है जब मै क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रही हूं।
मिताली राज ने इस दौरान अपने लेटर बीसीसीआई के साथ बाकी लोगों का भी धन्यवाद किया है। बता दें कि मिताली राज ने कुछ साल पहले ही टी 20 मैचों से संन्यास ले लिया था। उनका सपना था कि अपने नेतृत्व में वनडे महिला विश्व कप जीतने का था,लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया।
ये भी पढ़ें
अब रिमोट वोटिंग से प्रवासी डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी
मात्र 5 दिन में 75 किमी सड़क निर्माण का भारत ने रचा इतिहास