टी 20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

मेजबान टीम को 89 रन से किया पराजित

टी 20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में न्यूजीलैंड टीम ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 89 रन से हरा दिया। बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने  न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। अब एक साल बाद न्यूजीलैंड ने अपना बदला चुकाता हुआ नजर आ रहा है।
मालूम हो कि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।  लेकिन आस्ट्रेलिया का यह निर्णय उस भारी पड़ गया। न्यूजीलैंड की शुरुआती बल्लेबाजी अच्छी रही और उन्होंने 200 रन बनाये। जिसमें न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे ने 92 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, 46 रन फिन एलन ने बनाये। इसके जवाब में 201 रन लक्ष्य पूरा करने उतरी मेजबान टीम को मैच के दूसरे मैच में बड़ा झटका लगा।
दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को झटके पर झटका लगता रहा। एक समय ऐसा आया कि आस्ट्रेलिया की आधी टीम 68 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया बाकी बचे खिलाड़ियों ने भी 20 ओवर का मैच नहीं खेल पाए और 17 ओवर में 111 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई।वही, भारत 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिदवंद्वी पाकिस्तान से खेलेगा। हालांकि बारिश की वजह से मैच पर संशय बना हुआ है।
 ये भी पढ़ें 

युवाओं को मिली पीएम की नौकरियों की सौगात

सुकेश चंद्रशेखर केस: जैकलीन फर्नांडिस को अंतरिम जमानत बरक़रार   

Exit mobile version