23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमस्पोर्ट्सWorld Cup 2023: भारत में खेलने को पाक तैयार, दो इन शहरों का सुझाया...

World Cup 2023: भारत में खेलने को पाक तैयार, दो इन शहरों का सुझाया नाम   

पाकिस्तान भारत दौरे के लिए तैयार हो गया। इतना ही नहीं उसने दो शहरों में मैच कराने पर भी सहमति जताई है।

Google News Follow

Related

वनडे विश्वकप के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आने से मना कर रही थी। लेकिन अब उसका मन बदल गया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अब पाकिस्तान भारत दौरे के लिए तैयार हो गया। इतना ही नहीं उसने दो शहरों में मैच कराने पर भी सहमति जताई है। बता दें कि कुछ समय पहले पाकिस्तान की भारत न आने के लिए कह रही थी,लेकिन अब वह तैयार है गई।
बताया जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में विवाद चल रहा है। इसकी शुरुआत एशिया कप को लेकर हुई थी। जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी  वर्ल्ड कप के बहिष्कार करने की धमकी दे रहे थे।
 पाकिस्तान की गीदड़ धमकी का बीसीसीआई और आईसीसी पर कोई असर नहीं होता देखकर पीसीबी ने घुटने टेक दिए। इसके साथ पाकिस्तान की टीम भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप  के लिए होने तय 12 स्थानों में से दो शहरों की पहचान की है। जहां वह अपने सारे मैच खेलना चाहता है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने लीग स्टेज के सभी मैचों को कोलकाता और चेन्नई की पिच पर खेलने की मंशा जाहिर की है।
बताया जा रहा है कि पीसीबी के अधिकारी आईसीसी के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर रहे है। हालांकि कौन टीम कहां खेलेगी यह बीसीसीआई और आईसीसी तय करता है। कहा  जा रहा है कि इन दोनों शहरों में पाकिस्तान खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है।  यह भी कहा जा रहा है कि ये सब किसीसीआई और भारत सरकार पर निर्भर करेगा कि कौन कहां खेलेगा।
ये भी पढ़ें  

उद्धव ठाकरे ने बिना चर्चा के CM पद से इस्तीफा दे दिया – शरद पवार ​

बाबरी विध्वंस के समय बिल में घुस गए थे सारे चूहे: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने बिना चर्चा के CM पद से इस्तीफा दे दिया – शरद पवार ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें