भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तौर पर भारत के पूर्व क्रिक्रेट खिलाड़ी रोजर बिन्नी अब अध्यक्ष का पद संभालेंगे। सौरव गांगुली की अध्यक्ष पर की कुर्सी छीन गई है। इसके बाद रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है। बिन्नी का निर्विरोध चुनाव हुआ है। बिन्नी जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।
बता दें कि बीसीसीआई की वार्षिक बैठक में रोजर बिन्नी का अध्यक्ष पद पर किया गया। वहीं सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म होने पर रोजर बिन्नी को यह पदभार सौंपा गया है। सौरव गांगुली तीन साल तक इस पद थे। वहीं जय शाह को फिर सचिव बनाया जा सकता है। क्योंकि भावी पदाधिकारियों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। बता दें कि रोजर बिन्नी वर्ल्ड कप 1983 विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36 वां अध्यक्ष हैं।
बैठक में आईसीसी चेयरमैन पद को लेकर भी चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि इस पद के लिए सौरव गांगुली के नाम को आगे किया जा सकता है। अगर गांगुली इस इस पद के लिए राजी नहीं होते हैं तो बीसीसीआई एक बार फिर ग्रेग बार्कले को अपना समर्थन दे सकता है। आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए 20 अक्टूबर को नामांकन होगा। वैसे बता दें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद सौरव गांगुली की विदाई विवादों में थी। इसकी वजह से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों आमने सामने थे। ऐसे में देखना होगा कि आईसीसी चेयरमैन के लिए गांगुली का नाम आगे बढ़ाया जाता है की नहीं।
ये भी पढ़ें