25 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमस्पोर्ट्सएशिया कप का खिताब श्रीलंका के नाम

एशिया कप का खिताब श्रीलंका के नाम

फाइनल में पाकिस्तान को हराया

Google News Follow

Related

रविवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने जीत हासिल कर ली। फाइनल में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से मात दिया। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गई है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन का लक्ष्य रखा। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।  

बात यदि एशिया कप में श्रीलंका के जीत की करें तो श्रीलंका ने सबसे पहले 1986 में एशिया कप का खिताब जीता था। इसके बाद 1997, 2004, 2008, 2014 और अब 2022 में टीम ने खिताब अपने नाम किया है। हालांकि भारत ने सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीता है।  

आज के खेल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षा ने तूफानी पारी खेली। श्रीलंका टीम ने 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। जिसमें पाथुम निसांका 8 रन, कुसल मेंडिस 0 रन, धनंजय डी सिल्वा 28 रन, दानुष्का गुणातिलाका 1 रन और दासुन शनाका 2 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद राजपक्षा ने 31 गेंदों पर 54 रन बनाया और हसरंगा के साथ 36 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि हसरंगा ने 21 गेंदों पर 36 रन की अपनी पारी खेली उसके बाद हारिस रऊफ की गेंद पर कैच आउट हो गए। 

श्रीलंका के खिलाफ 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम को चौथे ओवर में ही दो झटके लगे। गेंदबाज प्रमोद मदुशन ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान बाबर आजम को 5 रन और अगली गेंद पर फखर जमान को 0 रन पर आउट करके पवेलियन भेजा। इसके बाद  इफ्तिखार अहमद 31 गेंदों में 32 रन बनाकर मदुशन के हाथों आउट हो गए। खिलाड़ी मोहम्मद नवाज ने 9 गेंद में 6 रन बनाया। वह भी खेल में कुछ खास नहीं कर सके, उन्हें चमिका करुणारत्ने ने आउट किया। वहीं रिजवान ने 55 रन बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना 16वां अर्धशतक लगाया। श्रीलंका की ओर से मदुशन ने चार और हसरंगा ने तीन विकेट झटके। वहीं, करुणारत्ने को दो विकेट मिले और तीक्ष्णा ने एक विकेट लिया। श्रीलंका के खिलाड़ी भानुक राजपक्षे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 

इसके बाद 17वां ओवर गेंदबाज हसरंगा डालने आए और उन्होंने मैच को पूरी तरह से श्रीलंका के पक्ष में घूमा दिया। 17वें ओवर की हसरंगा ने पहली गेंद में ही रिजवान को गुणातिलाका के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरी गेंद पर आसिफ अली को क्लीन बोल्ड किया। अपने पांचवीं गेंद पर हसरंगा ने खुशदिल शाह को तीक्ष्णा के हाथों कैच कराया। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान की टीम वापसी नहीं कर सकी। अंत में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शादाब खान (8), हारिस रऊफ और नसीम शाह को आउट कर, पाकिस्तान की टीम को 147 रन पर समेट दिया। इसी तरह से श्रीलंका ने 6वीं बार एशिया कप के खिताब में अपना नाम दर्ज किया।  

ये भी देखें 

जबरदस्त एडवांस बुकिंग के बावजूद फिल्म ब्रह्मास्त्र का ‘कलेक्शन’ फ्लॉप है

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें