टी 20 वर्ल्ड कप शुरू होनेवाला है हालांकि इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज खेलेगी। इन दोनों टीम के बीच पहला मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम है। क्यूंकी ये सच है कि भारतीय टीम अपनी धरती पर कभी भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं जीत पाई है।
बता दें की सन 2015 में दोनों टीमों के बीच पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट की सीरीज खेली गई थे और इसमें भारतीय टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2019 में दोनों टीमों के बीच हुई टी-20 सीरीज जो कि 1-1 से बराबर रही थी। वहीं 2022 में हुई सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। यानी पिछले 7 सालों में दोनों टीमों के बीच भारत में 3 टी-20 सीरीज हुई और एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल मिलकर 20 टी-20 मैच खेले गए थे। जिसमें से भारत ने 11 मैच जीता है और दक्षिण अफ्रीका ने 8 मुकाबले में जीत हासिल की। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। बात यदि पिच की करें तो तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए सही रहेगी। इसमें सिर्फ पेसर्स को ही नहीं बल्कि स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी।
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत का प्रदर्शन देखा जाएं तो यहाँ कुल दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में खेल गया था, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। वहीं 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक एक भी मैच इस मैदान पर नहीं खेला है।
ये भी देखें