भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम लंदन पहुंच चुकी है। इस दौरे के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के अपने नए अभियान की शुरुआत करेगा। टीम का मनोबल ऊंचा है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ी हवाईअड्डे पर, बस में और होटल में मुस्कुराते और चिल मूड में नजर आए। पोस्ट में लिखा गया, “यूके पहुंच गए हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है।”
इस दौरे की खास बात है शुभमन गिल का बतौर टेस्ट कप्तान पहला विदेशी दौरा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद गिल अब टीम की अगुवाई कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, “दबाव तो हर सीरीज से पहले होता है, लेकिन कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। रोहित और विराट जैसे दिग्गजों की जगह लेना आसान नहीं, पर हमारी टीम में अनुभव की कमी नहीं है। हमारे पास बैटिंग और बॉलिंग दोनों का अच्छा कॉम्बिनेशन है।”
गिल ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने अब तक अपनी बैटिंग पोजिशन तय नहीं की है। पहले वह ओपनिंग और नंबर-3 दोनों पर खेल चुके हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अगर वह ओपनिंग करते हैं, तो सवाल उठता है कि उनके साथ कौन उतरेगा—यशस्वी जायसवाल या बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन, जिनका यह संभावित डेब्यू हो सकता है। गिल ने कहा कि लंदन में एक स्पॉट मैच खेला जाएगा, जिसके बाद बैटिंग ऑर्डर पर फैसला लिया जाएगा।
भारत की नजर इस बार इतिहास रचने पर है। टीम इंडिया ने 2007 के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार, नए कप्तान और नई ऊर्जा के साथ टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने का इरादा रखती है। साथ ही WTC में बेहतर शुरुआत करना भी टीम के लिए बेहद जरूरी है।
शुभमन गिल की अगुवाई में यह टीम एक नए युग की शुरुआत कर रही है। जहां एक ओर जिम्मेदारी बड़ी है, वहीं दूसरी ओर खिलाड़ी अनुभव और जोश से भरे हुए हैं। इंग्लैंड की चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन गिल एंड कंपनी की तैयारी से यह साफ है कि टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
यह भी पढ़ें:
बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन के सचिव और कोषाध्यक्ष के इस्तीफे !
झांसी पान सिंह तोमर की पोती का आरोप- जेई ने की थी अभद्रता
भारत-पाक सीमा के पास भारतीय वायुसेना का बड़ा युद्धाभ्यास, NOTAM जारी
