महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत, महिला दर्शकों के लिए ये खास प्लानिंग

महिला प्रीमियर लीग में महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखने के लिए फ्री में एंट्री दी जाएगी।

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत, महिला दर्शकों के लिए ये खास प्लानिंग

मुंबई की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है। आईपीएल की तरह इस लीग से भारतीय महिला टीम को ज्यादा फायदा होने वाला है। इस टी-20 लीग का लंबे समय से इंतजार था। इसमें 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। लीग का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस वीमेंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए शाम 7.30 बजे टॉस होगा और 8 बजे रात से मैच शुरू होगा।

महिला प्रीमियर लीग में महिला दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने के लिए 1 रुपए का भी भुगतान नहीं करना होगा। बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि महिलाओं को मुंबई के स्टेडियम में मैच देखने के लिए फ्री में एंट्री दी जाएगी। सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं पुरूषों को भी महिला प्रीमियर लीग के टिकट सिर्फ 100 रुपए खर्च करने पर मिल जाएंगे। बीसीसीआई की प्लानिंग है कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन को प्रमोट किया जाए और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इससे जोड़ा जाए। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन भी की जा सकती है और बुक माय शो या फिर पेटीएम इनसाइटर के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक किए जा सकते हैं।

महिला प्रीमियर लीग के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे। महिला आईपीएल में फाइनल सहित कुल 22 मैच होंगे और 11 मैच डीवाई पाटिस स्टेडियम जबकि 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।  महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीमें शामिल हैं। देश-विदेश की कुल 90 महिला खिलाड़ी वुमेन आईपीएल में शिरकत कर रही हैं।

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की स्टार कियारा आडवाणी और कीर्ति सेनन के परफॉर्मेंस होंगे। इसके अलावा रैपर एपी ढिल्लन भी अपना जलवा बिखेरेंगे। सिंगर शंकर महादेवन महिला प्रीमियर लीग का एंथम लांच करेंगे। जहां तक गेस्ट लिस्ट की बात है तो महाराष्ट्र के हाईप्रोफाइल पॉलिटिशियन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीसीसीआई के प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह सहित कई पदाधिकारी भी ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचेंगे। यह प्रोग्राम स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शाम 5.30 बजे से देखा जा सकता है।

ये भी देखें 

महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, गुजरात और मुंबई में होगी भिड़ंत

 

Exit mobile version