24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमस्पोर्ट्सविराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज में हुए...

विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज में हुए शामिल

विराट कोहली के नाम अभी 25548 रन दर्ज हैं।

Google News Follow

Related

वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर कोहली 87 रन बनाकर नाबाद थे। इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को अब तक बल्ले से काफी खास बना लिया है। दारसल अपनी इस पारी के साथ विराट वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। कोहली के नाम अभी 25548 रन दर्ज हैं। जबकि उनके आगे सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने हैं।

बता दें कि वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने 155 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कोहली ने पारी को संभालते हुए रनों की गति को भी तेज रखने का काम किया। इसमें उन्हें रवींद्र जडेजा का साथ मिला और दोनों के बीच दिन का अंत होने तक 106 रन की साझेदारी हो चुकी थी। पहले दिन भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन था। विराट कोहली ने दिन के आखिरी सत्र में जब अपनी पारी का 74वां रन पूरा किया तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए।

हालांकि हर किसी को उम्मीद है कि विराट कोहली दूसरे दिन भी शानदार तरीके की बल्लेबाजी करेंगे। क्योंकि रविंद्र जडेजा उनका साथ शानदार तरीके से दे रहे हैं। ऐसे में भारत को अब दूसरे दिन विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें होंगी। विराट कोहली 87 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद है। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में आठ शानदार चौके लगाए हैं। विराट कोहली के अलावा इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार 80 रन बनाते। वही युवा बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल ने शानदार 57 रनों की पारी खेली।

ये भी देखें 

राहुल की याचिका पर सुप्रीम सुनवाई, गुजरात सरकार और पूर्णेश मोदी को SC का नोटिस

मणिपुर की घटना पर अब प्रिंयका चोपड़ा का फूटा गुस्सा, एक्ट्रेस ने की न्याय की मांग

महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी का घर जलाया

मणिपुर घटना का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, कहा यह अस्वीकार्य है

 

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें