23 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमवीडियो गैलरीविविधाचोर की कहानी सुन शिकायतकर्ता ने दावा वापिस लिया!

चोर की कहानी सुन शिकायतकर्ता ने दावा वापिस लिया!

लड़का नवोदय विद्यालय का एक मेधावी छात्र है और उसकी आर्थिक स्थिती भी कमजोर है।

Google News Follow

Related

मामला उत्तरप्रदेश के हरदोई का है। जहां दुकानदार विपीन गुप्ता बैंक से 20 हजार रुपए नकद लेकर आए थे और चोर ने पैसे पर हाथ साफ कर लिया। चोरी के बाद तुरंत ही विपीन गुप्ता ने हरदोई के थाना पिहानी में शिकायत दर्ज की। शिकायत कर्ता के बताए हुलिए अनुसार नामजद को पकड़ा गया।

पुलिस थाने में पहचान के दौरन शिकायतकर्ता विपिन को पता चला की चोरी करने वाला आरोपी गरीब परिवार से आता है। साथ ही लड़का नवोदय विद्यालय का एक मेधावी छात्र है और उसकी आर्थिक स्थिती भी कमजोर है। इसी के साथ 17 वर्षीय आरोपी ने अपने हाईस्कूल परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक भी लाए थे।

पुलिस द्वारा चोरी का कारन पूछने पर छात्र ने कहा की, पिता ने कॉपी और पुस्तकें लेने के लिए दिए पैसे वो ऑनलाइन सट्टा खेलकर हार गया, जिसके बाद अब उसके पास कॉपी और किताबे खरीदने के पैसे नहीं है। अपनी परेशानी के लिए वो पिता के पास नहीं जा सकता था इसीलिए उसने चोरी की थी। शिकायतकर्ता को चोरी की विस्तृत जानकारी प्राप्त होते ही नाबालिग के उज्वल भविष्य केवल समझ देकर छोड़ने की विनती की, साथ ही कोई कारवाई न करने की मांग भी की।

शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत को पिछे लेने और नाबालिग के भविष्य को देखते हुए हरदोई पुलिस ने द्वारा छात्र को चेतावनी देकर छोड़ा गया है। इस वाकिए के बाद नाबालिग ने अपने दादाजी समक्ष विपीन गुप्ता को वचन दिया है की वो पढ़ लिख कर हरदोई का नाम रोशन करेगा, साथ ही भविष्य में किसी भी अवैध या ऑनलाइन गैंबलिंग जैसी चीजों में संलिप्त नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:

मुंबई से 3 तस्करों की गिरफ्तारी; 23 किलो सोना बरामद !

प्रधानमंत्री को ‘शिवलिंग पर बिच्छू’ संबोधित करने के बाद बढ़ी शशि थरूर की मुश्किलें; कोर्ट ने लगाई फटकार!

छात्राओं के शौचालय में कैमरे लगाकर 300 से भी अधिक अश्लील वीडियो बनवाने के आरोप !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,707फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें