29 C
Mumbai
Saturday, January 24, 2026
होमलाइफ़स्टाइलमत्स्यासन: बेली फैट घटाने से लेकर अस्थमा रोगियों तक के लिए लाभकारी!

मत्स्यासन: बेली फैट घटाने से लेकर अस्थमा रोगियों तक के लिए लाभकारी!

महिलाओं के लिए भी अत्यधिक उपयोगी आसन

Google News Follow

Related

आज की भागदौड़ भरी दिनचर्या में बेली फैट यानी पेट की चर्बी एक आम समस्या बन चुकी है। घंटों ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर काम करना, असमय भोजन करना और तनाव लेना, सबसे पहले पेट पर ही असर डालते हैं। जिम में लंबे समय तक पसीना बहाने के बावजूद कई बार पेट की चर्बी कम नहीं होती। ऐसे में योग सबसे आसान और कारगर उपाय बनकर सामने आता है।

योग के कई आसन बेली फैट घटाने में मदद करते हैं, लेकिन इनमें से मत्स्यासन को खासतौर पर प्रभावी माना जाता है। इसका नाम संस्कृत के दो शब्दों से बना है, जो है मत्स्य (मछली) और आसन (बैठने की मुद्रा)। इस आसन में शरीर की स्थिति मछली जैसी दिखती है, जिसमें छाती को ऊपर उठाया जाता है और सिर को पीछे की ओर झुकाया जाता है।

आयुष मंत्रालय के अनुसार, मत्स्यासन सीधा पेट की मांसपेशियों पर काम करता है। सही तरीके से करने पर यह पेट की नसों और मांसपेशियों में खिंचाव पैदा करता है। इससे रक्त प्रवाह सुधरता है और धीरे-धीरे जमा हुआ फैट कम होने लगता है।

यह आसन रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है। जिन लोगों को लंबे समय तक कंप्यूटर या मोबाइल पर काम करने से पीठ दर्द और अकड़न की समस्या होती है, उनके लिए मत्स्यासन बेहद राहतकारी है।

मत्स्यासन करने से छाती और फेफड़े मजबूत होते हैं। सांस लेने की क्षमता बढ़ती है, जिससे अस्थमा और सांस की अन्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को फायदा होता है।

यह आसन महिलाओं के लिए भी अत्यधिक उपयोगी माना जाता है। मासिक धर्म के दौरान पेट दर्द, ऐंठन और बेचैनी में राहत देता है। साथ ही गर्भाशय की मांसपेशियों पर सकारात्मक असर डालकर हार्मोन संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।  योग विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मत्स्यासन को नियमित रूप से सही तकनीक के साथ किया जाए, तो यह न केवल पेट की चर्बी घटाने बल्कि शरीर को लचीला, सक्रिय और रोगमुक्त रखने में भी अहम भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़ें:

“सिख जत्थे को ननकाना साहिब जाने की अनुमति मिले” कांग्रेस सचिव की मांग !

भारत-पाक ‘हैंडशेक विवाद’ पर BCCI का बयान, “अगर कोई नियम नहीं, तो मजबूरी भी नहीं”

देहरादून में क्लाउडबर्स्ट, दो लापता; भारी बारिश से गाड़ियां व दुकानें बहीं, स्कूल बंद!

स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025: भारत ने रचा इतिहास, आनंदकुमार ने जीता गोल्ड!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,359फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें