25 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमन्यूज़ अपडेटधार्मिक भावनाएँ आहत करने पर रणवीर सिंह का माफीनामा

धार्मिक भावनाएँ आहत करने पर रणवीर सिंह का माफीनामा

“यदि किसी को दुख पहुंचा हो तो क्षमा चाहता हूँ”

Google News Follow

Related

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) गोवा के समापन समारोह में अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा कांतारा चैप्टर 1 की पवित्र चावुण्डी सीक्वेंस की नकल किए जाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यह दृश्य देवी चावुण्डी (चामुंडेश्वरी) से जुड़ी दैव परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और मंच पर इसे पेश करने को लेकर कई संगठनों ने आपत्ति जताई। घटना के बाद रणवीर सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी।

रणवीर ने लिखा, “मेरा इरादा ऋषभ के अविश्वसनीय प्रदर्शन को सराहना था… एक अभिनेता होने के नाते मैं जानता हूँ कि उस दृश्य को जिस तरह उन्होंने निभाया, उसमें कितनी साधना लगती है। यदि मेरी वजह से किसी की भी भावनाएँ आहत हुई हों तो मैं ईमानदारी से क्षमा चाहता हूँ।” उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा देश की हर संस्कृति, परंपरा और मान्यता का सम्मान करते आए हैं।

PTI के अनुसार, हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने रणवीर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अभिनेता ने देवी चामुंडादेवी का अपमान किया और दैव परंपरा को अनुचित तरीके से प्रस्तुत किया। HJS के प्रतिनिधियों प्रमोद तुयेकर और दिलीप शेट्ये ने पणजी पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि “चावुण्डी दैव तुलु समुदाय की पवित्र कुलदैवी है। इसका व्यंग्यात्मक या अपमानजनक चित्रण लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और शांति भंग कर सकता है।”

समारोह में रणवीर सिंह ने कांतारा से गुलिगा दैव की बहन चावुण्डी का जिक्र करते हुए उसे ‘महिला भूत’ कहा और मंच पर उसकी नकल भी की। उन्होंने आंखें तरेरकर और जीभ बाहर निकालकर अपने प्रसिद्ध ‘प्रिमॉर्डियल स्क्रीम’ वाले अंदाज में दृश्य को दोहराया। इसी प्रस्तुति को धार्मिक रूप से संवेदनशील मानते हुए कई लोगों ने कड़ा विरोध जताया।

विवाद के बीच रणवीर अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘धुरंधर’ की रिलीज़ की तैयारी में जुटे हैं। आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। विवाद और शिकायतों के बाद रणवीर द्वारा जारी यह माफीनामा मामले को शांत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें:

झारखंड के नरेश केजरीवाल पर एक्शन, 15 ठिकानों पर छापे!

शारीरिक-मानसिक सेहत के लिए रोज सूर्य नमस्कार के अद्भुत फायदे!

पाकिस्तान में अशांति: इमरान समर्थकों के मेगा प्रदर्शन से पहले रावलपिंडी में धारा 144!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,719फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें