लखनऊ। भाजपा ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2020 का विधानसभा चुनाव जीतते हैं तो वह वापस कोलकाता लौट जायेंगे। उनके इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मुनव्वर राना पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ” मुनव्वर राना का कहना है कि योगी जी की दोबारा वापसी पर उत्तर प्रदेश में नहीं रहेंगे।
मुनव्वर राना का कहना है कि योगी जी की दोबारा वापसी पर उत्तर प्रदेश में नहीं रहेंगे। अब आप ही बताइए। मुनव्वर राना के लिए अब कौन सा शहर/राज्य बेहतर होगा ?
-Rakesh Tripathi, @rakeshbjpup
बता दें कि मुनव्वर राना ने कहा कि ओवैसी की वजह से अगर प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बने तो मैं यूपी छोड़कर कोलकाता लौट जाऊंगा। मुनव्वर राना का कहना है कि यूपी में मुसलमानों का वोट बंट जाता है। राना ने कहा कि ओवैसी यूपी आकर यहां के मुसलमानों को बरगला रहे हैं। इस तरह वह मुसलमानों के वोट बैंक को बांटकर भाजपा की मदद कर रहे हैं।
ऐसे में यदि ओवैसी की मदद से प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो मैं यूपी छोड़कर कोलकाता वापस चला जाऊंगा। राना ने इसके पहले भी विवादित बयान दिया था।एटीएस द्वारा राजधानी में आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर मुनव्वर राना ने कहा था कि चुनाव जीतने के लिए ये सब किया जा रहा है। भाजपा सरकार का एक ही काम है कि किसी भी तरीके से मुसलमानों को परेशान करो। चाहे वो धर्मांतरण कानून व जनसंख्या नियंत्रण कानून का मामला हो या फिर आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तारी।