मुंबई। महाराष्ट्र में भी कोरोना केस की रफ़्तार में तेजी आई है, महाराष्ट्र में एक दिन में PIB द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 6 हजार 600 नए केस सामने आए हैं, देश में एक दिन में कोरोना केस का आंकड़ा 41 हजार 49 आया है.पिछले चार दिनों से देश में प्रतिदिन 40 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं, शुक्रवार को यह आंकड़ा 44 हजार 230 हो गया,संतोष की बात यह कि रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ज्यादा है, 24 घंटों में 37 हजार 291 लोगों ने कोरोना को मात दिया। महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना का संक्रमण कम होने की बजाए बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बारामती, लातूर, बीड जैसे जिलों में स्थिति एक बार फिर खतरे का संकेत दे रही है। पूरे महाराष्ट्र में भी 24 घंटों में साढ़े हजार से अधिक नए कोरोना केस सामने आना चिंता बढ़ाने वाला है, रिपोर्टों के मुताबिक यह आंकड़ा कुछ दिनों में एक बार फिर 10 हजार प्रतिदिन के करीब पहुंच सकता है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक दिन में 7 हजार 431 लोग कोरोना से ठीक होकर घर गए हैं. लेकिन 231 लोगों की मृत्यु हो गई है,महाराष्ट्र में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 77 हजार 494 हैं. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना से 1 लाख 32 हजार 566 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
केरल सरकार द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार 772 नए केस सामने आए हैं, इनमें 116 लोगों की मृत्यु हो गई है. इस बारे में एक बात की ओर ध्यान दिलाना जरूरी है. देश में कोरोना के जितने केस सामने आ रहे हैं उनमें से आधा केस अकेले केरल राज्य से हैं. केरल में कोरोना संक्रमण दर 13.61 प्रतिशत है. बकरी ईद मेें केरल सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में काफी छूट दे दी, इसकी खूब आलोचनाएं हुईं. आरोप किया जा रहा है कि इसी वजह से कोरोना केस में अचानक तेजी आ गई है, कोरोना के डर को देखते हुए वहां सरकार ने शनिवार और रविवार दोनों दिन संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।