ये है मामला: बता दें कि, लखनऊ की ज्योत्सना चौहान ने ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ ठगी के मामले में एक FIR दर्ज कराई थी। ज्योत्सना ने दवा किया था कि कि अयोसिस वोलनेस सेंटर के नाम पर दोनों ने मिलकर उसने एक करोड़ 69 लाख की ठगी की। इस मामले में उन्होंने शिल्पा की कंपनी के मैनेजर किरण बाबा, पून झा, विनय भसीन और अनामिका चतुर्वेदी को भी आरोपी बनाया था। ज्योत्सान ने अपनी FIR 19 जून 2020 को लखनऊ के विभूतिखंड थाने में दर्ज कराई थी। ये जानकारी ADCP पूर्वी कासिम आब्दी ने दी है।
तो कमाओगे हर माह 5 लाख: ज्योत्सना ने बताया कि जनवरी 2019 में ऐक्ट्रेस शल्पा शेट्टी की कंपनी अयोसिस के डायरेक्टर किरण बाबा से मुलाकात हुई थी। किरण ने शिल्पा की कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने वाले को हर महीने 5 लाख रुपये कमाने की बात कही। ज्योत्सना ने बताया कि उससे कहा गया कि फ्रेंजाइजी लेकर वेलनेस सेंटर खोलने के लिए 85 लाख का इनवेस्टमेंट लगेगा और शिल्पा शेट्टी खुद सेंटर का उद्घाटन करेंगी। इस काम में किरण के साथ 5 और लोगों के शामिल होने का दावा ज्योत्सना ने किया है।
शिल्पा आएंगी तो दो 11 लाख: उन्होंने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2019 में लखनऊ के विभूतिखंड के रोहताश प्रेसिडेंशियल में एक दुकान किराए पर ली। उसी में वेलनेस सेंटर की शुरुआत की गई थी। लेकिन शिल्पा की कंपनी के साथ एग्रीमेंट की बात कही तो टालमटोल शुरू हो गई। ये भी बताया कि सेंटर के उद्घाटन के लिए शिल्पा को बुलाने के नाम पर 11 लाख रुपये उनसे और मांगे गए।
प्रोडक्ट से की वसूली: इसके बाद कॉस्मेटिक से लेकर हर एक सामान उन्हें मुंबई से भेजा जाता था, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा थी। 5 हजार वाले प्रोडेक्ट के लिए उनसे 15 हजार वसूला गया। ज्योत्सना ने बताया कि कुछ बाद कंपनी के कर्मचारियों ने पूरे सेंटर पर कब्जा कर लिया। ज्योत्सना चौहान का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां ने उनसे एक करोड़ 69 लाख रुपये की ठगी की है।
मैनेजर को थमाया नोटिस: एडीसीपी ने बताया कि मंगलवार को BBD चौकी इंचार्ज अजय शुक्ल ऐक्ट्रेस से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंचे थे, लेकिन शिल्पा घर पर नहीं मिली तो उनके मैनेजर को दिया गया है और 3 तीन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। लखनऊ पुलिस शिल्पा की मैनेजर किरण बाबा से भी पूछताछ करेगी। उसे भी नेटिस दिया गया है।
तो क्या लखनऊ की ज्योत्सना के साथ शिल्पा की कंपनी ने ऐसे की गई ठगी?
लखनऊ पुलिस को मुंबई में नहीं मिली शिल्पा शेट्टी,पुलिस ने मैनेजर को नोटिस थमा 3 दिन में मांगा जवाब
मुंबई। शिल्पा शेट्टी से एक ठगी के मामले में पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची लखनऊ पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वह वहां मौजूद नहीं थीं। इसके बाद लखनऊ पुलिस टीम ने शिल्पा के मैनेजर को एक नोटिस थमा दिया। इस नोटिस में ठगी मामले में तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है।