दो सप्ताह पहले ही ट्विवटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने आशंका जाहिर की है कि यह सोशल मीडिया दिवालिया हो सकती है। मस्क ने कर्मचारियों को फोन कर कहा कि ट्विटर के दिवालिया होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। उस समय कहा गया था कि इतने महंगे सौदे से ट्विटर की वित्तीय हालत पर काफी प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े कर्मचारियों को निकाल भी दिया। जिसमें पराग अग्रवाल भी शामिल हैं जो इस सोशल मीडिया के सीईओ थे। हाल ही दो और कर्मचारियों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
इस बीच दो और शीर्ष अधिकारियों योएल रोथ और रॉबिन व्हीलर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिए हैं। हालांकि दोनों अधिकारियों ने इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले ट्विटर की चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ली किसनेर ने भी एक ट्वीट कर कहा था कि वे इस्तीफा दे रही हैं।
इसके अलावा दो और शीर्ष अधिकारी ने भी इस्तीफा दिए है, जिनका नाम डैमिन किरान और मैरियन फोगार्टी शामिल हैं। दोनों अधिकारी क्रमशः चीफ प्राइवेसी ऑफिसर और मुख्य अनुपालन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को कर्मचारियों के साथ मस्क ने बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि कंपनी को अगले साल अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें
अतिशा ने एयर इंडिया की नौकरी छोड़ राहुल गांधी का किया समर्थन ?