राहुल गांधी एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जब मै शुरू में राजनीति में कदम रखा तो मीडिया ने मेरी खूब तारीफ की। लेकिन जैसे हमने भट्टा पारसौल और नियमगिरि के मुद्दे उठाये तो मीडिया ने तमाशा करना शुरू कर दिया। वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि जब मै राजनीति में आया तो देश का मीडिया मेरे 2008-9 में 24 घंटे वाह वाह करता रहा।
उन्होंने आगे कहा कि आपको याद इसके बाद मैंने दो मुद्दे उठाये उसके बाद सब कुछ बदल गया। राहुल गांधी ने अपने राजनीति के शुरूआती दौर की कुछ वीडियो को शेयर कर उन्होंने मीडिया पर एक तरह से तंज कसा है। वीडियो में राहुल ने कहा कि जैसे हमने मुद्दे उठाये एक नियमगिरि और दूसरा भट्टा पारसौल। जैसे हमने गरीबों के अधिकार की बात की वैसे ही मीडिया ने तमाशा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने आदिवासियों के लिए पेसा अधिनियम और भूमि अधिकार कानून लाये।
इसके बाद तो मीडिया ने मेरे खिलाफ 24 घंटा लिखना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि भारत की मूल संपत्ति महाराजाओं की थी जिसे संविधान के माध्यम से जनता को दी गई। मगर बीजेपी इसके उल्ट कर रही है। बीजेपी गरीबों की सम्पत्तियां छीनकर महाराजाओं को दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरी इमेज खराब करने के लिए करोडो रुपये खर्च कर रही हैं। बीजेपी जितना पैसा मेरे मेरे इमेज खराब करने में लगाएगी, उससे मेरी शक्ति और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियों से लड़ने पर पर्सनल अटैक होता है। निजी हमला मेरे लिए गुरु की तरह है।
ये भी पढ़ें
गुजरात पहुंचे PM मोदी, दूसरे चरण के मतदान से पहले अपनी मां से मिले
मुस्लिम महिलाओं को चुनाव में टिकट देना इस्लाम विरोधी: शाही इमाम