बिहार विधानसभा में शराबबंदी का मुद्दा इतना गरमाया की नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया। विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं पर भड़क गए और चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच बीजेपी नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार में जनाधार खोने के बाद अपना आपा भी खो दिया है।
क्या है मामला: बताया जा रहा है कि सारण में नकली शराब पीने लगभग अब तक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस मामले को जब बीजेपी नेताओं ने बिहार विधान सभा में उठाया तो नीतीश कुमार भड़क गए। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा द्वारा शराबबंदी पर टोकाटोकी से नीतीश कुमार भड़के हुए थे। तुम लोग बोलोगे,तुम लोग शराब बेचते हो। जब शराबबंदी का फैसला लिया गया था आप सभी रजामंदी दी थी। फिर अब क्या हो गया ?
प्रदर्शन से नाराज सीएम: सदन में बीजेपी नेताओं के प्रदर्शन से नाराज सीएम कुमार को यह कहते हुए सूना जा सकता है। क्या हो गया। चुप रहो। इन्हें सदन से बाहर निकालो। इसके साथ ही नीतीश कुमार को यह कहते हुए सूना जा सकता है कि शराबी हो गए हो तुम… हालांकि इससे पहले भी नीतीश कुमार विजय सिन्हा पर भड़क चुके हैं। बीजेपी सरकार में जब विजय सिन्हा स्पीकर थे तब बह सिन्हा को कुमार की नाराजगी झेलनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें
अमेरिका की चीन को फटकार: तवांग में भारत की कार्रवाई का किया समर्थन
शिकंजा: उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को ईडी ने किया गिरफ्तार