भारत में नए खरीदे वाहनों की पूजा करने की परंपरा से सभी वाकिफ है। लोगों का दोपहिया या चारपहिया वाहन को खरीदने के बाद मंदिर लेकर आना आम है। वहीं इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।दरअसल तेलंगाना के एक बिजनेसमैन हेलिकॉप्टर खरीदने के बाद इसकी पूजा कराने के लिए हैदराबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी को समर्पित यदाद मंदिर पहुंचे, जहां तीन पुजारियों ने इस हेलिकॉप्टर की पूजा की। जिसमें कारोबारी के साथ उनका पूरा परिवार भी शामिल हुआ था।
प्रतिमा ग्रुप के मालिक बोइनपल्ली श्रीनिवास राव ने करीब 47 करो़ड़ कीमत में इस हेलिकॉप्टर (एयरबस ACH 135) को खरीदा है। प्रतिमा ग्रुप की मौजूदगी इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, टेलिकॉम सेक्टर, हेल्थ और एजुकेशन समेत अन्य क्षेत्रों में है। वहीं एयरबस के सबसे सफल हल्के रोटरक्राफ्ट में से एक के रूप में, H135 अपने कॉम्पैक्ट बिल्ड, लो साउंड लेवल, रिलायबिलिटी के लिए जाना जाता है। ट्विन-इंजन कैटेगरी में इस हेलीकॉप्टर की ऑपरेटिंग और मेंटेनेंस कॉस्ट भी सबसे कम है। यह अपनी कैटेगरी के अन्य हेलीकाप्टरों की तुलना में लंबी दूरी पर अधिक पेलोड के साथ कई तरह के मिशन परफॉर्म कर सकता है और लगभग हर जगह लैंड कर सकता है।
ये भी देखें
सिंधिया ने कहा भारतीय एयरलाइंस को अधिक चौड़े आकार के विमानों की जरूरत