31 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियाबेवफा ज्योति मौर्या मामला! होमगार्ड मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश ...

बेवफा ज्योति मौर्या मामला! होमगार्ड मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश      

जांच के बाद होमगार्ड कमांटेंड मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश 

Google News Follow

Related

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के साथ अफेयर को लेकर सुर्ख़ियों में मनीष दुबे पर गाज गिरी है। जांच के बाद होमगार्ड कमांटेंड मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है। गौरतलब है आजकल ज्योति मौर्या और मनीष दुबे सोशल मीडिया के सबसे चर्चित चेहरों में है। ज्योति मौर्या पर उनके पति अलोक का आरोप है कि उन्होंने अपने पैसे पढ़ाया और पीसीएस की तैयारी कराया। लेकिन अधिकारी बनने पर ज्योति मौर्या ने उन्हें छोड़ दिया। अलोक का आरोप है कि होमगार्ड मनीष दुबे की वजह से उसका घर बर्बाद हुआ है।
इस संबंध में होमगार्ड के डीजी विजय कुमार ने बताया कि डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज ने इस संबंध में जांच की।  जांच के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर इनके खिलाफ कार्रवाई और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि ज्योति मौर्या के पति अलोक कुमार ने  दोनों पर उनकी हत्या करने का भी आरोप लगाया है। अलोक के अनुसार ज्योति के साथ उनकी शादी 2010 में हुई थी। जब उनकी शादी हुई थी तो ज्योति केवल इंटरमीडिएट तक ही पढ़ी थी। बाद में उन्होंने ज्योति को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके लिए उन्होंने कडा परिश्रम भी किया, लेकिन जब ज्योति अधिकारी बन गई तो उसे छोड़ दिया। दोनों को दो बच्चे है। अलोक का कहना है कि ज्योति को पीएसीएस की तैयारी के कर्ज भी लिए थे।
अलोक ने कहा कि एक दोनों सरकारी आवास पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। जिस पर उन्होंने नाराजगी भी जताई थी.इसके बाद से ज्योति के साथ उनके संबंधों में खटास आई। जबकि ज्योति का का आरोप है कि अलोक यह सब दहेज के लिए आरोप लगा रहा है। इस संबंध ज्योति ने केस भी दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें   

राहुल होंगे 2024 में “दूल्हा” तो क्या ममता बनर्जी, केजरीवाल बनेंगे बाराती?     

​उद्धव ठाकरे का साथ ​छोड़ने​ पर नीलम गोरे ने ​दी​ प्रतिक्रिया !​

राज ठाकरे कैसे आदमी हैं? पारचुरे का दिल छू लेने वाला जवाब; कहा, “मैंने कई घंटे बिताए..!”

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें