यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर अजय राय का बड़बोलापन सामने आया है। अजय वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ बुरी तरह हारे अब वह यह कह रहे हैं की राहुल गांधी फिर से अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन क्या राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो चुनाव जीत जाएंगे? इसकी क्या गारंटी है? अजय राय ने प्रियंका गांधी के वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतरने के सवाल पर कहा कि अगर वे ऐसा करती है तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपनी जान लड़ा देगा।
बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने बृजलाल खाबरी को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाकर अजय राय को तत्काल प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होता है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय अपने गृह क्षेत्र वाराणसी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अजय राय ने कहा कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस डंके के चोट पर जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का संदेश घर घर पहुंचाया जाएगा। केरल से कश्मीर तक राहुल गांधी ने सकारात्मक माहौल बनाया है। राहुल गांधी एक फिर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। अमेठी के लोग भी आज यहां आए हुए है। बता दें कि पिछले लोकसभा में अमेठी से राहुल गांधी बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हार गए थे। इसके अलावा कई रिपोर्टों में भी ऐसा ही दावा किया गया था कि विपक्ष चाहता है कि राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़े। विपक्ष का मानना है कि मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल सरकार विरोधी लहर बनी हुई है। जिसका लाभ मिल सकता है। वैसे अभी यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि राहुल गांधी क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं अजय राय ने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि अगर वे यहां से चुनाव लड़ती हैं तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपनी जान लड़ा देगा। वहीं राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर कांग्रेस के दूसरे नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि अगर अजय राय ऐसा दावा कर रहे हैं तो कहीं न कहीं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से इस संबंध में बात हुई होगी।
ये भी पढ़ें
लालू यादव की बढ़ेगी मुश्किलें, CBI ने जमानत रद्द कराने पहुंची सुप्रीम कोर्ट
कौन है मुशाल मलिक जिसे पाकिस्तान की सरकार में मिला राज्य मंत्री का दर्जा
दिल्ली से पुणे जा रही Vistara फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को उतारा