मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित किये जाने के बाद कई पूर्व अफसर भी चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। इसमें मध्य प्रदेश का शहडोल और छतरपुर संभाग चर्चा में है। शहडोल संभाग के कमिश्नर आईएएस राजिव शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं छतरपुर जिले की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इन नौकरशाहों से द्वारा इस्तीफा देने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान ने मंजूर नहीं किया है। वहीं, शिवराज सरकार द्वारा इस्तीफा स्वीकार नहीं किये जाने पर निशा बांगरे ने आंदोलन कर रही है। बता दें कि निशा बांगरे ने तीन माह पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। उन्होंने अपना इस्तीफा चुनाव लड़ने की ही मंशा से दिया था। अब इस्तीफा स्वीकार कराने को लेकर उन्होंने बैतूल के आमला से पदयात्रा शुरू की थी।
यह दो दिन पहले राज्य की राजधानी भोपाल पहुंची थी। जहां उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया था। बांगरे ने भूख हड़ताल भी शुरू किया है। इसके साथ उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। जिसकी सुनवाई गुरूवार को होगी। इसी तरह से राजीव शर्मा भी चुनाव लड़ना चाहते हैं ,लकिन अभी यह तय नहीं किया है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें
2024 चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देगी सरकार, क्या है प्लान?