28 C
Mumbai
Friday, January 3, 2025
होमराजनीतिनीतीश कुमार ने कहा- किसी से कोई नाराजगी नहीं,पार्टी में ऑल इज...

नीतीश कुमार ने कहा- किसी से कोई नाराजगी नहीं,पार्टी में ऑल इज वेल!  

Google News Follow

Related

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह में उनके गुणगान किये। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के साथ हम लोग का अच्छा संबंध था। उनके योगदान से ही हम मुख्यमंत्री बने है। हमलोग का उनसे लगाव था। वहीं, इंडिया गठबंधन से नाराजगी पर कहा कि हमारी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। हम लोग एकजुट हैं और मिलकर कर काम करेंगे।   

नीतीश कुमार ने कहा कि ” अटल जी हमें बहुत मानते थे। उन्होंने हमें तीन विभाग की जिम्मेदारी हमें दी थी। उनके प्रति हमारे मन में सदैव आदर का भाव रहेगा। उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट में जगह दी थी और बाद में उन्होंने मुझे  बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। उनका काम करने का तरीका बहुत ही अच्छा था। उन्होंने कहा कि अटल जी बहुत अच्छा काम करते थे,इसलिए उनसे सभी लोग खुश थे।जेडीयू में खटपट की खबरों को भी दरकिनार किया और कहा कि पार्टी में सबकुछ  ऑल इज वेल है. किसी से किसी को कोई परेशानी नहीं है।            

एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल लोग अंड बंड बोलते रहते हैं। हमे कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने यह जवाब बीजेपी नेता सुशील मोदी के उस बयान पर दिया जिसमें उन्होंने कहा गया था जल्द की जेडीयू का आरजेडी में विलय होगा। वहीं ,इंडिया गठबंधन से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम किसी से नाराज नहीं है। हम लोग साथ मिलकर  काम करेंगे और एकजुट हैं।   

बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वें जयंती मनाई जा रही है। बीजेपी ने देशभर में पार्टी कार्यालयों में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए समारोह आयोजित किया गया है।                       

ये भी पढ़ें 

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, मंत्री धनंजय मुंडे का टेस्ट पॉजिटिव, देशभर में एक दिन में 752 मरीज​!

प्रशांत किशोर ने जगनमोहन रेड्डी के कट्टर विरोधी चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की ​!

बम विस्फोट अपराधी सलीम कुर्ला को किसके हस्ताक्षर पर जेल से रिहा किया गया था?​ 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,245फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
219,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें