छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दांतवाड़ा जिलों की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है| इस मुठभेड़ में अब तक जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है| सूत्रों के अनुसार यह मुठभेड़ लावा, पुरनगेल के जंगलों में गुरिल्ला आर्मी और नक्सलियों के बीच चल रहा है| बता दें डीआरजी दंतेवाड़ा, सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया है| नक्सलियों के पीपुल्स निबरेशन गुरिल्ला आर्मी के कंपनी नंबर-2 के साथ मुठभेड़ की जा रही है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह से ही यहाँ नक्सलियों और सीआरएफ-डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त ऑपरेशन के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हो रही है| वही दूसरी ओर इस बात की पुष्टि हो गयी है| पश्चिम बस्तर डिवीजन को नक्सलियों की जमावड़े की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है| सुबह से ही लगातार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है| मिली जानकारी के अनुसार एसएलआर, 303, 315 बोर, 12 बोर के हथियार मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने बरामद किये हैं|
इससे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में तीन महिला नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था| यह मुठभेड़ अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई थी| गत दिनों इस मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सलियों के अन्य सामग्रियों को बरामद किया था|
यह भी पढ़ें-