मुंबई। महाराष्ट्र में लागू लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियों के बीच प्रवासी कामगार एक बार फिर पलायन को मजबूर हो गए हैं। राज्य के स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रहे है। इसको देखते हुए रेलवे में मध्य रेल द्वारा 230 समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा अबतक की गई है और आने वाले समय में और अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस बीच सेंट्रल रेलवे ने पुणे से गोरखपुर और पनवेस से भागलपुर से लिए स्पेशन ट्रेनों की घोषणा की है। ट्रेन नंबर 01187 पनवेल-भागलपुर सेपेशल ट्रेन आज रात 10 बजे पनवेल से चलेगी और शनिवार दोपहर 12 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01443 पुषे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन आज रात 9.30 बजे पुषे से रवाना होगी और शनिवार सुबह 6.35 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
पनवेल-भागलपुर स्पेशल
ट्रेन नंबर: 01187 पनवेल – भागलपुर स्पेशल
कब चलेगी: 15.4.2021 को 22.00 बजे
कब पहुंचेगी: 17.4.2021 को 12.00 बजे।
आरक्षण: 15.4.2021 को सुबह 8.00 बजे प्रारंभ।
भागलपुर-पनवेल स्पेशल
ट्रेन नंबर: 01188 भागलपुर-पनवेल स्पेशल
कब चलेगी: 18.4.2021 को 05.30 बजे
कब पहुंचेगी: 19.4.2021 को 16.45 बजे।
कहां-कहा रूकेगी
ये दोनों ट्रेने कल्यान, नासिक रोड, भुसवल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, किउल होते हुए जमालपुर में रूकेगी।
पुणे-गोरखपुर स्पेशल
ट्रेन नंबर: 01443 पुणे-गोरखपुर स्पेशल
कब चलेगी: 15.4.2021 को 21.30 बजे
कब पहुंचेगी: 17.4.2021 को 06.35 बजे।
आरक्षण 15.4.2021 को सुबह 8.00 बजे प्रारंभ।
कहां-कहां रुकेगी
पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दैंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसवल, खांडवा, इटारसी, भोपाल, बिना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती में रूकेगी। इससे पहले मध्य रेलवे ने लोगों से कहा था कि लंबी दूरी की घोषित नियमित एवं स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगीं, इन सभी स्पेशल ट्रेनों में कोविड -19 के नियमों व मानदंडों के पालन हेतु केवल कन्फर्म टिकट धारक यात्रियों को ही ट्रेन में बोर्डिंग की अनुमति है। रेलवे वेटिंग लिस्ट को पर लगातार निगाह रखे है जैसी आवश्कता होगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी।