24 C
Mumbai
Monday, December 29, 2025
होमदेश दुनियाराजनाथ सिंह और जापानी समकक्ष के बीच द्विपक्षीय रक्षा बैठक

राजनाथ सिंह और जापानी समकक्ष के बीच द्विपक्षीय रक्षा बैठक

पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए आभार

Google News Follow

Related

नई दिल्ली में भारत और जापान के रक्षा मंत्रियों के बीच सोमवार को द्विपक्षीय रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गई। भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में भाग लिया, जबकि जापान की ओर से उनके समकक्ष जनरल नाकातानी जेन उपस्थित रहे। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जापान सरकार की ओर से मिले समर्थन पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “मैं जापान सरकार का पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ मजबूत एकजुटता दिखाने के लिए धन्यवाद करता हूं। मैं इस अवसर पर भारत-जापान रक्षा संबंधों को गहरा करने में आपके बड़े योगदान की सराहना करता हूं।”

बैठक के बाद रक्षा मंत्री ने अपने एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी जेन से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत और जापान के बीच विशेष, रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी है। द्विपक्षीय बैठक के दौरान हमने रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की।”

दोनों पक्षों ने आतंकवाद के किसी भी स्वरूप की निंदा की और सीमा पार खतरों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। जापान के रक्षा मंत्री नाकातानी जेन ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति एकजुटता व्यक्त की और हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि भारत और जापान के बीच 2014 से ‘विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी’ कायम है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग तेज़ी से बढ़ा है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा हितों के चलते यह सहयोग और भी महत्वपूर्ण होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

पंजाब: अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जुड़े तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित: कुल पास प्रतिशत 91.88%, ऐसे देखें रिजल्ट

नदी में कूदकर डूबा पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा लश्कर का ग्राउंड वर्कर!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,554फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें