बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर जैसे ही ऑनलाइन सोशल मीडिया पर आई वैसे एक बार फिर बहिष्कार की लहर उठ गई। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की विफलता के बाद आमिर खान की वापसी के लिए एक भावनात्मक सामाजिक फिल्म को लाया गया था, वहीं सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर #BoycottSitaareZameenPar ट्रेंड कर रहा है। बता दें की ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म करीना कपूर के गैरजिम्मेदाराना बयान और आमिर खान की तुर्की यात्रा के कारण पिटी थी।
2007 की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के “आध्यात्मिक” उत्तराधिकारी के रूप में प्रचारित ‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान एक ऐसे बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जिसे अदालत द्वारा बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों की टीम को प्रशिक्षित करने की सज़ा दी जाती है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर मात्र 12 घंटे में 13 मिलियन से अधिक बार देखा गया, और दर्शकों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। किसी ने इसे “बच्चों और विशेष जरूरतों वाले व्यक्तियों के लिए प्रेरणादायक” बताया, तो किसी ने लिखा, “यह फिल्म रुलाती भी है और हंसाती भी।”
विरोध की जड़ें 2020 की उस तस्वीर में हैं, जिसमें आमिर खान तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोआन के साथ नजर आए थे। उस वक्त आमिर अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की गए थे।
अब जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ऑपरेशन सिंदूर के चलते चरम पर है, और तुर्की ने पाकिस्तान के पक्ष में न केवल बयान दिए, बल्कि अपने अत्याधुनिक ड्रोन्स भी भारत पर हमलें करने के लिए दिए हैं। साथ ही ऐसे में आमिर की वह पुरानी तस्वीर एक बार फिर सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर पोस्टर पर ‘बॉयकॉट’ की मुहर लगाई जा रही है और नेटिज़न्स तुर्की के साथ आमिर के पुराने जुड़ाव पर सवाल उठा रहे हैं।
जो टर्की का यार है वो देश का गद्दार है, सितारे जमीं पर, इसको जमीन पर ही लाना है #BoycottTurkey#BoycottSitaareZameenPar pic.twitter.com/LfdcVjQ7m8
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) May 14, 2025
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल हमले किए थे। तुर्की ने इस पर पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया था, जिससे भारतीयों में नाराजगी है। इसके चलते न केवल तुर्की एयरलाइंस का बहिष्कार हुआ, बल्कि आमिर खान की फिल्म को भी इस गुस्से की जद में लाया गया।
Remember when Aamir Khan had gone to Turkey & Met the Turkish First Lady?? So Now you know what has to be done with his latest movie Sitare Zameen Par#SitareZameenPartrailer #BoycottTurkey #BoycottSitaareZameenPar pic.twitter.com/qcnLWyaaAk
— Rosy (@rose_k01) May 13, 2025
हालिया एक बयान में आमिर खान ने पहलगाम हमले पर कहा, “हमें न्याय चाहिए… और हम चाहते हैं कि आगे ऐसा न हो, तो उसके लिए कदम उठायें। मुझे यकीन है कि सरकार ऐसे सारे कदम उठाएगी जहां हमें न्याय मिले। जिन्होंने गलत किया है, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।” उनके इस बयान को जहां कुछ ने सकारात्मक माना, वहीं इस बयान को देने में जो देरी हुई है वो साफ झलकाती है की आमिर खान पर बॉयकॉट ट्रेंड का असर पड़ने जा रहा है।
‘सितारे ज़मीन पर’ एक बार फिर आमिर खान को उनकी सामाजिक संवेदनशीलता और फिल्मी परिपक्वता के लिए चर्चाओं लाने के उद्देश्य से लाइ गई है, लेकिन पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर बॉलीवुड सुपरस्टार्स (आमिर खान सलमान खान, शाहरुख़ खान) की चुप्पी भारतीय नागरिकों को आहत कर गई है।
यह भी पढ़ें:
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पहली केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक आज
कोहली-रोहित की विदाई पर बोले तेज गेंदबाद जिमी एंडरसन
राष्ट्रपति से सेनाध्यक्षों ने साझा किए ‘ऑपेरशन सिंदूर’ की विस्तृत जानकारी !
