भारत सरकार ने चीन के सरकारी मीडिया आउटलेट्स के खिलाफ कड़ा डिजिटल और कूटनीतिक कदम उठाते हुए ग्लोबल टाइम्स और सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के ‘X’ (पूर्व ट्विटर) हैंडल को भारत में ब्लॉक कर दिया है। यह निर्णय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में झूठी और भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप में लिया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तानी दुष्प्रचार मशीनरी ने सोशल मीडिया पर झूठ और अफवाहों की बाढ़ ला दी। चीन के सरकारी मीडिया द्वारा इन अफवाहों को हवा देना भारत के लिए अस्वीकार्य साबित हुआ। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली इन गतिविधियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ये प्रतिबंध लागू किए।
ग्लोबल टाइम्स और सिन्हुआ पर आरोप है कि उन्होंने भारत के खिलाफ जानबूझकर गलत सूचनाएं साझा कीं — जिनमें से एक दावा था कि बहावलपुर के पास पाकिस्तान ने एक भारतीय राफेल विमान को मार गिराया है। इस दावे के समर्थन में जिस विमान की तस्वीर शेयर की गई, वह दरअसल 2021 में पंजाब के मोगा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ मिग-21 था। यह तथ्य भारत सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने उजागर किया।
भारत में चीनी दूतावास ने इस फर्जी प्रचार पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘ग्लोबल टाइम्स’ को X पर कड़ी फटकार लगाई। एक सार्वजनिक जवाब में लिखा गया,”प्रिय ग्लोबल टाइम्स न्यूज, हम आपको सलाह देंगे कि आप इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की जांच करें… जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है।”
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमले किए, जिनमें 100 से अधिक आतंकी ढेर किए गए। इस सैन्य कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो, झूठे विजुअल्स और युद्ध की गलत तस्वीरों के ज़रिए भारत के खिलाफ नैरेटिव चलाया जाने लगा, जिसे चीनी सरकारी मीडिया ने भी आगे बढ़ाया।
भारत सरकार का यह कदम न केवल चीनी प्रचार तंत्र को जवाब है, बल्कि यह संकेत भी है कि डिजिटल सीमाओं की सुरक्षा अब राष्ट्रीय सुरक्षा का अनिवार्य अंग है। ऑपरेशन सिंदूर केवल सीमाओं पर नहीं, बल्कि सूचना के मोर्चे पर भी पूरी ताक़त से लड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
कोहली-रोहित की विदाई पर बोले तेज गेंदबाद जिमी एंडरसन
राष्ट्रपति से सेनाध्यक्षों ने साझा किए ‘ऑपेरशन सिंदूर’ की विस्तृत जानकारी !
आमिर खान की नई फिल्म “सितारे ज़मीन पर” फिर होगी बॉयकॉट !
