राजपथ और सेन्ट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग इसके पक्ष में अपनी बात कही है तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है। वहीं कई तरह के मीम्स भी देखे जा सकते हैं। इसी कड़ी में साउथ फिल्म के सुपर स्टार अभिनेता रजनीकान्त की फिल्म शिवा की क्लीप वायरल हो रही है। जिसमें वे आगे आगे चल रहे हैं और उनके पीछे पक्की सड़क बन रही है। कच्चे घर पक्के बन रहे हैं।
बता दें कि राजपथ का नाम कर्तव्य पथ रखा जाना है। इस मामले में कांग्रेस के नेता ने मोदी सरकार की आलोचना की है। बंगाल की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या बीजेपी ने हमारी संस्कृति को बदलने का एक मात्र कर्तव्य मान लिया है। क्या उनके महापाप और पागलपन में हमारी विरासत का इतिहास फिर लिखा जाएगा ?
India's progress after Rajpath is renamed as Kartavya Path#Rajpath #KartavyaPath pic.twitter.com/MSx2yW7QHf
— TheNikhil (@vermanikhilv) September 6, 2022
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि राजपथ का नाम बदलकर राजधर्म पथ रखना चाहिए था। इससे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आत्मा को भी शांति मिलती। जबकि, दूसरी ओर पार्टी के नेता मिलिंद देवड़ा ने सरकार के कदम का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कर्तव्य पथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर की ओर जाने वाली सड़क का उपयुक्त नाम है।
वहीं, नई दिल्ली नगर निगम ने सात सितंबर को एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव को रखा जाएगा। बताया रहा है कि यह बैठक राजपथ के नाम बदलने को लेकर ही बुलाई गई है। इंडिया गेट से सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक इस मार्ग कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। मालूम हो कि ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था। वहीं, कहा जा रहा है कि आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पुरे क्षेत्र का उद्घाटन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें