झारखंड के हजारीबाग जिले में बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोराकाठ गांव स्थित सड़क निर्माण साइट पर सोमवार (23 जून)रात हथियारबंद अपराधियों ने भीषण हमला कर दिया। हमले में अपराधियों ने दो जेसीबी, दो हाइवा ट्रक, एक ग्रेडर, एक पानी टैंकर और एक जेनरेटर में आग लगा दी।
यह घटना रात करीब 11 बजे की है, जब ‘मां इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी’ द्वारा संचालित साइट पर अचानक बंदूकधारी पहुंचे। हथियार लहराते देख सभी मजदूर और कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद अपराधियों ने साइट पर मौजूद भारी वाहनों और मशीनों में आग लगा दी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि यह हमला रंगदारी वसूली के मकसद से किया गया है। हालांकि, पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि इसके पीछे कोई आपराधिक गिरोह जिम्मेदार है या किसी उग्रवादी संगठन की भूमिका है। बड़कागांव प्रखंड के बादम से रांची-पटना रोड तक निर्माणाधीन सड़क का ठेका मां इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला है। यह हमला उसी निर्माण स्थल पर किया गया, जहां निर्माण गतिविधियां जोरों पर थीं।
इससे पहले 1 जून को केरेडारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बीजीआर कंपनी के दो वाहनों में आग लगाई थी और कई राउंड फायरिंग भी की थी, जिसमें एक युवक घायल हुआ था। उस वारदात में टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) नामक नक्सली संगठन का नाम सामने आया था।
वहीं 19-20 मार्च की रात को न्यू बिरसा कोल परियोजना में भी हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर एक पेलोडर मशीन को जला दिया था और दो अन्य पेलोडर व तीन हाइवा में तोड़फोड़ की थी। उस हमले में एक सीसीएल कर्मी भी घायल हुआ था।
हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी है। हजारीबाग पुलिस ने निर्माण स्थलों और परियोजनाओं में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बात कही है। आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। यह घटना एक बार फिर झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था और ठेकेदारों से जुड़ी परियोजनाओं पर मंडराते खतरों को उजागर करती है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश कर दोषियों को पकड़ने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:
ग़ाज़ा में बंधकों की वापसी के बिना युद्धविराम ‘गंभीर कूटनीतिक विफलता’: इज़रायली मंच
ईरान-इज़राइल संघर्ष: युद्धविराम पर नेतन्याहू का पहला बयान!
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: ज़ीशान अख्तर को किया था ब्रेन वॉश ?
फिर आयी आबू आज़मी की माफ़ी, इस बार ‘वारी’ पर दिया था गलत बयान!
