28 C
Mumbai
Tuesday, July 15, 2025
होमधर्म संस्कृतिफिर आयी आबू आज़मी की माफ़ी, इस बार 'वारी' पर दिया था...

फिर आयी आबू आज़मी की माफ़ी, इस बार ‘वारी’ पर दिया था गलत बयान!

“मेरी मंशा कभी किसी की भावना आहत करने की नहीं थी”

Google News Follow

Related

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आज़मी ने सोलापुर में अपने हालिया बयान को लेकर उठे विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनके शब्दों से वारकरी संप्रदाय की धार्मिक भावना आहत हुई हो, तो वे अपने शब्द पूरी तरह वापस लेते हैं और क्षमा चाहते हैं।

एक ट्वीट के माध्यम से अबू आज़मी ने कहा, “मेरी मंशा कभी भी किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। मैं एक समर्पित समाजवादी हूँ और हमेशा से हर धर्म, संस्कृति, सूफी संतों और उनकी परंपराओं का आदर करता आया हूँ।”

अबू आज़मी ने वारी परंपरा निभा रहे सभी वारकरी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह परंपरा महाराष्ट्र की सर्वधर्मीय, समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का गौरवपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने इस विरासत के प्रति अपने व्यक्तिगत सम्मान की भावना भी जाहिर की।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने वारी पालखी का उल्लेख केवल मुस्लिम समाज के साथ हो रहे भेदभाव और अधिकारों के संदर्भ में किया था। उनका कहना है कि यह किसी प्रकार की तुलना नहीं थी और उनकी नीयत न ही अनुचित थी, न ही उनकी मांग। “मेरी मंशा केवल सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना था कि उसके दोहरे मापदंड अल्पसंख्यक समाज के मन में यह भावना न उत्पन्न करें कि उनके लिए इस देश में अलग क़ानून हैं,” उन्होंने कहा।

अबू आज़मी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन – “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” – का हवाला देते हुए कहा कि यही भावना उनके वक्तव्य के मूल में थी। अपने बयान के अंत में आज़मी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे उपेक्षित समाज के हक, सम्मान और बराबरी की लड़ाई जारी रखेंगे, लेकिन कभी भी देश की एकता और अखंडता पर आंच नहीं आने देंगे।

बता दें की यह पहली बार नहीं है की अबू आज़मी को अपने बयानों के चलते माफ़ी मांगकर अपने शब्दों को वापस लेना पड़ा हो, इससे पहले भी अबू आज़मी ने छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या को लेकर औरंगजेब को लेकर ऐसे ही बयान दिए थे, जिससे प्रदेश के राजनीतिक हलके से कड़वी आलोचनाएं उठी थी। आलोचनओं के बाद अबू आज़मी ने माफ़ी मांगी थी।

इस सफाई के बाद यह देखना होगा कि वारकरी समुदाय और महाराष्ट्र की जनता अबू आज़मी के इस बयान को किस तरह से लेती है, क्योंकि वारी परंपरा राज्य की आस्था और संस्कृति से गहराई से जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें:

ग़ाज़ा में बंधकों की वापसी के बिना युद्धविराम ‘गंभीर कूटनीतिक विफलता’: इज़रायली मंच

ईरान-इज़राइल संघर्ष: युद्धविराम पर नेतन्याहू का पहला बयान!

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: ज़ीशान अख्तर को किया था ब्रेन वॉश ?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,617फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
256,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें