26 C
Mumbai
Thursday, November 13, 2025
होमक्राईमनामाहैदराबाद एयरपोर्ट को मिला ‘LTTE-ISI’ से जुड़ा बम धमकी मेल निकला झूठा!

हैदराबाद एयरपोर्ट को मिला ‘LTTE-ISI’ से जुड़ा बम धमकी मेल निकला झूठा!

जेद्दा-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट मुंबई डायवर्ट

Google News Follow

Related

शनिवार (1 नवंबर) सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (RGIA) को एक ईमेल के जरिए बम धमकी दी गई, जिसमें “ऑनबोर्ड LTTE-ISI ऑपरेटिव्स” का ज़िक्र था। सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता से कार्रवाई के बाद, इंडिगो की जेद्दा-हैदराबाद उड़ान (6E 68) को एहतियातन मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। विस्तृत जांच के बाद यह धमकी झूठी (होअक्स) पाई गई।

एयरपोर्ट संचालन नियंत्रण केंद्र (AOCC) को शनिवार (1 नवंबर) सुबह लगभग 5:25 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जो RGIA के कस्टमर सपोर्ट अकाउंट RGIA.Customersupport@gmrgroup.in पर भेजा गया था।
ईमेल का विषय था, “इंडिगो 68 को हैदराबाद में उतरने से रोका जाए”, और यह ‘Papita Rajan’ नामक ईमेल पते से भेजा गया था।

ईमेल में लिखा था कि “ऑनबोर्ड LTTE-ISI ऑपरेटिव्स ने 1984 मद्रास एयरपोर्ट ब्लास्ट जैसी साजिश रची है,” और विमान के ईंधन टैंकों में “माइक्रोबॉट्स से जुड़े IEDs” लगाए गए हैं। संदेश में “नर्व गैस” और “स्टेगनोग्राफिक दस्तावेज़” का भी उल्लेख किया गया था, जिससे अधिकारियों में अलार्म बज गया।

सूचना मिलते ही बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) की आपात बैठक 5:39 से 6:22 बजे के बीच वर्चुअल मोड में बुलाई गई। समिति ने इस संदेश को “स्पेसिफिक थ्रेट” के रूप में वर्गीकृत किया, जिसके बाद इंडिगो की फ्लाइट को तुरंत मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। विमान वहां सुरक्षित रूप से लैंड हुआ और सभी यात्रियों की जांच की गई।

एक हवाईअड्डा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने सभी आवश्यक जांचें पूरी कर ली हैं और कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर अपराध विभाग जांच कर रहा है कि मेल कहां से भेजा गया था।

इंडिगो एयरलाइन ने आधिकारिक बयान में कहा,“1 नवम्बर को जेद्दा से हैदराबाद आ रही हमारी फ्लाइट 6E 68 को सुरक्षा कारणों से मुंबई डायवर्ट किया गया। एयरलाइन ने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित एजेंसियों को तुरंत सूचित किया और सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग दिया।” कंपनी ने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया, उन्हें रिफ्रेशमेंट और नियमित अपडेट्स प्रदान किए गए।

यह ताज़ा घटना एक महीने बाद सामने आई है जब 30 सितम्बर को दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एक इंडिगो फ्लाइट को लेकर बम धमकी का अलर्ट जारी हुआ था। उस समय मुंबई-दिल्ली फ्लाइट 6E 762 को धमकी कॉल मिली थी। सुरक्षा जांच के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई थी।

फिलहाल, हैदराबाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि झूठी धमकी मेल भेजने के पीछे कौन लोग हैं और क्या यह किसी साइबर शरारत का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें:

बिहार में ‘सुशासन’ बनाम ‘जंगलराज’ का चुनाव है: अमित शाह!

लखनऊ में 575 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, बिहार ले जाई जा रही थी!

सोहराब मोदी: संवादों के सम्राट, जिनकी फिल्मों में इतिहास जीवंत था!

सीबीआई ने पकड़ा जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,780फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें