28 C
Mumbai
Sunday, October 6, 2024
होमक्राईमनामाकन्नौज रेप कांड: नवाब सिंह यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल !

कन्नौज रेप कांड: नवाब सिंह यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल !

दौरान नवाब सिंह के भाई नीलू यादव को गवाहों को धमकाने, पीड़िता को केस वापस लेने के लिए लालच दिखाने के मामले में बेल मिली है।

Google News Follow

Related

उत्तरप्रदेश के कन्नौज में अखिलेश सिंह यादव के करिबी सपा नेता नवाब सिंह यादव पर 15 वर्षीय नाबालिग का यौन शोषण का आरोप है। नाबालिग पर रेप के बाद पीड़िता ने खुद फ़ोन कर पुलिस को शिकायत दी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उसी के डिग्री कॉलेज से गिरफ्तार भी किया। साथ ही पोक्सो कानून के अंतर्गत मामला दर्ज भी किया गया। वहीं मामले में सपा नेता की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आरही है।

पुलिस ने कन्नौज रेप कांड के मामले में 450 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में नवाब सिंह यादव को मुख्य अपराधी बनाते हुए, पीड़िता की बुवा को सहआरोपी बनाया गया है। आपको बता दें, नवाब सिंह ने लड़की को कॉलेज में नौकरी देने के बहाने रात को बुलाया था जहां उसके साथ बंद कमरे में रेप किए जाने का दावा पीड़िता ने किया था। इसी के साथ कुछ दिनों पहले सूत्रों से पीडिता की जांच में लिए गए सीमन सैंपल नवाब सिंह यादव के डीएनए से मैच करने की खबर आयी थी।

यह भी पढ़ें:

NIT पटना में छात्रा की आत्महत्या के बाद बिगड़ा माहौल, प्रदर्शन में उतरे छात्र!

मेक्सिको के सिनालोआ: मादक तस्कर गिरोह के दो गुटों में खूनी संघर्ष, सैकड़ों को मौत

धारावी: मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची बीएमसी पर हमला, गाड़ियों की तोड़फोड़!

दौरान नवाब सिंह के भाई नीलू यादव को गवाहों को धमकाने, पीड़िता को केस वापस लेने के लिए लालच दिखाने के मामले में बेल मिली है। नीलू यादव के वकील ने दावा किया है की उसने किसी को भी मामला दबाने के लिए पैसे नहीं दिए, नहीं उसने किसी को धमकाया है।

आप को बता दें, कन्नौज के इस रेप कांड में पीड़िता की बुवा भी शामिल है। बुवा पर पुलिस ने जोर देकर पूछने पर उसने कबूला है की उसके और नवाब सिंह के अनैतिक संबंध थे। और उसी की कहने से उसने नाबालिग को कमरे तक पहुंचाया। पीड़िता की बुवा ने बताया है की वो नाबालिग के साथ अत्याचार होते वक्त कमरे के बाहर खड़े रहकर उसकी चींखें सुन रही थी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,361फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
180,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें