28 C
Mumbai
Tuesday, September 17, 2024
होमब्लॉगसीमा हैदर जासूस या प्रेमिका?

सीमा हैदर जासूस या प्रेमिका?

Google News Follow

Related

इ​न दिनों भारत में ‘वीर जारा’ मूवी जैसी एक लव स्टोरी सच में चल रही है। ये स्टोरी सरहद पार से आई सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की है। हालांकि यहां सरहद महिला ने पार की है। प्यार में दीवानी सीमा अपने बच्चों के साथ भारत पहुंच गई। सीमा हैदर ने भारत आने के बाद सचिन और उसके परिवार के लिए इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। इतना ही नहीं सीमा मांसाहारी खाना छोड़कर शाकाहारी बन गई। सीमा हैदर ने धर्म बदलने के बाद कहा था कि उसे भारत और हिंदू धर्म बेहद अच्छा लगता है।

अब सीमा जरूर सचिन से सच्चे प्यार का दावा कर रही है। लेकिन दोनों ही मुल्कों में सीमा हैदर की खूब आलोचना हो रही है। भारत में सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लग रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के लोग सीमा के इस कदम पर उसे कोस रहे हैं। यूपी एटीएस भी सीमा हैदर और सचिन मीना से पूछताछ कर रही है। वहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने सीमा हैदर के जासूस होने के आरोपों पर बयान दिया है।

सीमा हैदर की जांच में UP पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, यानी ATS की एंट्री भी हो गई। 17 जुलाई को UP-ATS की टीम ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव से सीमा और उसके कथित पति सचिन को हिरासत में ले लिया। दोनों से 6 घंटे तक अलग-अलग पूछताछ की। भारत में सीमा पर शक बढ़ता जा रहा है, तो पाकिस्तान के सिंध में सीमा से गुस्साए डाकू हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं। UP पुलिस, ATS और IB, सीमा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की जांच कर रही हैं। सीमा के फोन कॉल डिटेल, पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने की स्टोरी को वेरीफाई किया जा रहा है।

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में पता लगा है कि सचिन पहला शख्स नहीं है, जिससे सीमा ने संपर्क किया था, उससे पहले भी सीमा ने भारत में कुछ लोगों से संपर्क किया था, जिनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली-एनसीआर के थे। सीमा ने बताया कि पब-जी गेम खेलते समय ही संपर्क हुआ था। हालांकि ये लोग कौन-कौन हैं, अभी इसकी जानकारी सिर्फ यूपी एटीएस के पास ही है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में एटीएस इन लोगों की तलाश कर इनसे भी पूछताछ करे।

वहीं UP-ATS पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पाकिस्तान से भारत आने के दौरान सीमा किस-किस से मिली और किन लोगों ने उसकी आर्थिक मदद की। सीमा हैदर ने अपने सिम से किन लोगों से बात की। उसके पास कितने मोबाइल फोन और मोबाइल नंबर हैं।

फिलहाल UP पुलिस, ATS और IB को सीमा की कहानी पर कई शक हैं, जिसमें पहला सीमा पाकिस्तान से आई है और वापस जाने पर जान से मार दिए जाने का खतरा बता रही है। सीमा बिना किसी ट्रेनिंग के इंडियन मीडिया से जैसे बात कर रही है और जितनी सहज है, ये सवालों के घेरे में है। दूसरा 10 दिन इंडिया में रहने के बाद से ही सीमा बोलचाल में शुद्ध हिंदी और अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। उर्दू बोलने वाली सीमा अचानक शुद्ध हिंदी बोलने लगती है। हिंदू संस्कृति के बारे में भी उसे काफी जानकारी है। तीसरा शक सीमा के पास 2 पासपोर्ट और 4 मोबाइल फोन के अलावा फर्जी डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। चौथा 5वीं पास सीमा ऑनलाइन गेम पबजी की अच्छी प्लेयर है। उसने मारिया खान के नाम से ID बनाई थी। सीमा ने नाम बदलकर ID क्यों बनाई?

पाँचवा सीमा के हर डॉक्यूमेंट में उसकी उम्र अलग है। वो खुद को 27 साल का बताती है, हालांकि पाकिस्तान में एक डॉक्यूमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ 1990 से पहले की है। खुफिया एजेंसी को मिले इनपुट से पता चला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं और भाई भी पाकिस्तानी सेना में है। इसलिए सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बढ़ता जा रहा है। हालांकि, पूर्व में सीमा ने भाई के पाकिस्तानी सेना में होने से इन्कार किया था।

सीमा के 4 मोबाइल, जिनसे संवेदनशील डेटा और लोकेशन पता की जानी थी, 13 दिन बाद भी फोरेंसिक लैब तक नहीं पहुंच पाए हैं। उधर, भारतीय मीडिया में सीमा को किसी सेलिब्रिटी की तरह कवरेज मिल रही है। इसे लेकर पूर्व DGP विक्रम सिंह कहते हैं, ‘सीमा को फ्री में पब्लिसिटी मिल रही है। उसकी पांचों उंगलियां घी में और सर कढ़ाई में है। आप इसे बारीकी से देखें, तो ये सब इतना सहज नहीं है, जितना दिख रहा। उसके तौर-तरीके और लहजा बता रहा है कि उसकी ट्रेनिंग हुई है। इसे कंसीलमेंट कहते हैं।’ किसी देश में जासूस भेजने से पहले उसे वहां के तौर-तरीके, भाषा और लहजा पूरी तरह से सिखाया जाता है, ताकि वह वहां रम जाए। क्या पता उसके बच्चे स्लीपर सेल की तरह हों। भविष्य में वे अपने रोल में आएं। हालांकि, ये शक जांच के बाद ही पुख्ता होंगे।’

वहीं इस पूरे मामले को लेकर अब खुफिया विभाग ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) और यूपी पुलिस से जवाब मांगा है। इसके लिए विभाग ने दोनों को नोटिस दिया है। नोटिस के जरिए एसएसबी से पूछा गया कि सीमा हैदर नेपाल से बस में बैठकर नोएडा कैसे पहुंच गई। क्या किसी ने बॉर्डर पर चेक नहीं क्या? नेपाल-इंडो बॉर्डर पर सुरक्षा और चेकिंग की जिम्मेदारी एसएसबी की होती है। वहीं, यूपी पुलिस से पूछा गया है कि सीमा कई दिनों से ग्रेटर नोएडा में मौजूद थी। इसकी जानकारी उनके लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को क्यों नहीं लगी।

सीमा हैदर मामले में अब जांच तेज हो गई है। जब से एटीएस उसे अपने साथ ले गई है। तब से सारी एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। सीमा को लेकर अलग-अलग एंगलों से जांच की जा रही है। यूपी एटीएस सीमा से अभी कई दौर की पूछताछ करेगी। सीमा का मामला लोगों को जितना सरल दिखता है दरअसल उतना है नहीं। जब से सीमा भारत में दाखिल हुई है, तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

सीमा हैदर मामले में जांच एजेंसी भारत में उसके एंट्री रूट की भी जांच कर सकती है। सीमा हैदर ने जिस बॉर्डर से भारत में दाखिल हुई, वहां की फोटोग्राफी कराई जाएगी। वहां के लोगों से पूछताछ की जाएगी। वहीं पोखड़ा से वह जिस बस से भारतीय सीमा में एंट्री की, उस बस ड्राइवर और स्टाफ से भी सवाल पूछा जाएगा। हालांकि चर्चा का विषय बनी सीमा हैदर को सीमा को लेकर कुछ लोग जासूस होने का दावा करते हैं तो कुछ लोग इसे प्यार की कहानी समझते हैं। मगर असली गुत्थी तो अब जांच एजेंसी सुलझाएगी।

ये भी देखें 

पीएम मोदी ने वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन

यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण की आज कोर्ट में हुई पेशी, मिली दो दिनों की अंतरिम जमानत

PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा “यह कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन”   

OMG 2 का नया गाना ‘ऊंची-ऊंची वादी’ हुआ रिलीज, शिव भक्ति में डूबे दिखे पंकज त्रिपाठी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,387फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
177,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें