25.9 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमब्लॉग"भारत तेरे टुकड़े होंगे" का सच बताएंगी शेहला रशीद?  

“भारत तेरे टुकड़े होंगे” का सच बताएंगी शेहला रशीद?  

पीएम मोदी कीआलोचक जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद ने  मोदी सरकार के कार्य को जेएनयू के चश्में से नहीं देख रही है। उन्होंने कई बार पीएम मोदी की तारीफ़ भी कर चुकी हैं।

Google News Follow

Related

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस के नेताओं को भारत का विकास दिखाई नहीं देता है। पता नहीं वे कौन विदेशी चश्मा लगा रखे है। लेकिन, ऐसा लगता है कि पीएम मोदी की सबसे बड़ी आलोचक जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद ने अपना पूर्वाग्रहित वाला चश्मा उतार दिया है, इसलिए मोदी सरकार के कार्य उन्हें दिखाई देने लगा है। शायद वह जेएनयू के चश्में से नहीं देख रही है। कभी कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का रशीद ने विरोध किया था। मगर अब वह कश्मीर के बदले हालात के लिए पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद कर रही है। उन्होंने कई बार पीएम मोदी की तारीफ़ भी कर चुकी हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर उनके विचार में इतना बदलाव क्यों आया?

गौरतलब है कि शेहला रशीद पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचक रहीं है। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर रशीद ने इसका विरोध किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर धारा 370 हटाए जाने का विरोध करते हुए याचिका दायर की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने  याचिका वापस ले ली थी। इसके बाद उन्होंने कई बार मोदी सरकार की तारीफ़ की है। एक दिन  पहले ही उन्होंने कहा था कि मेरा हृदय परिवर्तन पीएम मोदी के कार्य को देखकर हुआ है। वे देश हित में निस्वार्थ भाव से बड़े फैसले ले रहे हैं। उन्होंने अपने खिलाफ कड़ी आलोचना का सामना किया है। लेकिन आलोचनाओं का प्रभाव उनके फैसला पर कभी दिखाई नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें वामपंथी और लिबरलों ने सरकार का समर्थन करने पर घेर लिया था।

रशीद का यह खुलासा बड़ा अहम है कि सरकार का  समर्थन करने पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। अधिकतर सुनने को मिलता रहा है कि मीडिया को सत्ता दल की हमेशा आलोचना करनी चाहिए। आलोचना करनी चाहिए, लेकिन क्या हर बात के लिए करनी चाहिए? क्या इसलिए आलोचना करनी चाहिए कि विपक्ष को वह नेता पसंद नहीं है। ऐसा ही कुछ पीएम मोदी के साथ होता है। अगर सत्ता पक्ष देशहित में कोई निर्णय लेता है तो उसे समर्थन भी करना चाहिए। सवाल यह है कि क्या मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जनधन योजना की आलोचना की जा सकती है। ऐसा नहीं है कि योजना पूरी तरह से सही ही हो, उसमें खामियां हो सकती हैं ,लेकिन इसका यह मतलब तो नहीं की पूरी की पूरी योजना ही बेकार है। यह मात्र उदाहरण है।

सवाल यह कि कैसे वामपंथी रशीद को सरकार का समर्थन करने से रोक रहे थे। कश्मीर से धारा 370 को मोदी सरकार ने हटाया और अब वहां सेना के जवानों पर पत्थर नहीं फेंके जाते थे। अब सवाल यह कि क्या कश्मीर में सेना के जवानों पर जो पत्थर फेंके जा रहे थे क्या वे सही थे। इस बात का उत्तर शेहला रशीद ने भी दिया है। जब उनसे पूछा गया था कि क्या कश्मीर में जवानों पर पत्थर फेंकने वाले लोगों के प्रति उनका नरम रुख था। इस पर उन्होंने कहा कि हां, मै 2010 में ऐसा करती थी। यह सोचने वाली बात है कि शेहला रशीद जैसे कितने लोग इस देश में हैं या रहें होंगे जो कश्मीर में जवानों पर फेंके जाने का समर्थन कर रहे थे। और  केंद्र की सत्ता में बैठी  कांग्रेस पार्टी ने इस संबंध में कुछ नहीं किया।

70 सालों से इस देश को ऐसे लोग चला रहे थे, जो देश की प्रगति देखना नहीं चाहते थे, ये सरकारें जनता के हित में कोई बड़ा फैसला नहीं लिया। लेकिन कश्मीर और मुस्लिम समुदाय पर राजनीति होती रही और देश रसातल में मिलता रहा। देश टुकड़ों में बटता रहा। कहा जा सकता है कि भारत जनभावनाओं के बारूद पर बैठा था। जब यह फूटता तो, इस देश का क्या होता? यह सोचने वाली बात है। कश्मीर को मिले विशेषाधिकार के कारण यहां के नेता केवल पाकिस्तान से बातचीत की बात करते रहे। और भारत के खजाने से मलाई खाते रहे। लेकिन आतंकवाद को खत्म करने के लिए कभी भी कदम नहीं उठाये। यह  सोचने वाली बात है। आज जब रशीद यह कहती है कि कश्मीर गाजा नहीं है. तो देश के उन नेताओं को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है जो कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे थे और हैं। उस समय कश्मीर केवल अशांत रहा था, यहां की जनता को गुमराह किया जाता था और वे आतंकी गतिविधियों में किसी न किसी तरह से शामिल रहते थे। लेकिन आज ऐसे हालात नहीं है। आज कश्मीर किसी बंधन में नहीं है, आज कश्मीर से आतंक का नामोनिशान मिट रहा है, वह अपनी नई पहचान के साथ उभर रहा है। इसी साल यहां जी 20 शिखर सम्मेलन भी हुआ। कश्मीर में जैसी पहले आतंकी घटनाएं होती थी, अब वैसी घटनाएं नहीं होती है।

रशीद ने यह भी कहा है कि कोरोना काल में मोदी सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का  उन्होंने समर्थन किया था, तब उन्हें चुप करा दिया गया था और कहा गया कि आप सरकार के फैसले का समर्थन क्यों कर रही हैं ? रशीद का यह कहना, बड़ा सवाल खड़ा करता है ? जिस देश में करोड़ों लोगों की जान बचाने के लिए सरकार हर रोज कोई न कोई फैसला लेती देखी गई । उस दौरान वामपंथी और लिबरल सरकार के फैसले का समर्थन करने वालों को चुप करा रहे थे।  वे लोग,वह दल, कैसे मानवीय हो सकता है। वामपंथी खुद को गरीबों के लिए काम करने दावा करते हैं. क्या रशीद को चुप कराना सही थी। क्या वामपंथी सही मायने में देशहित में काम करते हैं ? यह बड़ा सवाल है।

इन बातों से साफ़ हो जाता है कि मोदी सरकार से पहले की सरकारें, बस अपने स्वार्थ के लिए देश को गुमराह करती थीं। वहीं, रशीद ने यह भी कहा कि जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे, “लाल सलाम” जैसे नारे नहीं लगे ? रशीद को बताना चाहिए कि वायरल वीडियो कहां का था।? बहरहाल, उम्मीद है कि रशीद देर सबेर इस मामले पर जवाब देंगी, जैसे उन्होंने कश्मीर और अन्य मुद्दों दिया है।

ये भी पढ़ें 

 

 

शेहला रशीद ने फिर की PM मोदी की प्रशंसा, कहा “कश्मीर गाजा नहीं ”     

मोहम्मद शमी के “विकेट” पर कांग्रेस ने कर डाली राजनीति!      

स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को खत्म करने ली सुपारी!       

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सर्वव्यापी प्रभाव

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें