किरण पटेल से पहले यह शख्स भी PMO के नाम पर कर चुका है ठगी

फर्जी पीएमओ का अधिकारी किरण पटेल को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।  कश्मीर का दो बार दौरा करने वाला पटेल इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।  

किरण पटेल से पहले यह शख्स भी PMO के नाम पर कर चुका है ठगी

जम्मू कश्मीर में फर्जी पीएमओ का अधिकारी बताकर सभी सुख सुविधाओं के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले गुजरात के किरण पटेल को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि साल के शुरुआत में कश्मीर का दो बार दौरा करने वाला पटेल इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे  पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

गौरतलब है कि गिरफ्तार किये जाने से पहलेकिरण पटेल सरकारी सुविधाओं का आनंद उठा रहा था। उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी और लग्जरी होटल का कमरा दिया गया था। करण पटेल ने जम्मू कश्मीर के अधिकारीयों से अपनी पहचान के तौर पर पीएमओ का एडिशनल डायरेक्टर कराई थी। बताया जा रहा है कि किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर का दौरा कर रहा है। किरण पटेल गिरफ्तार होने से पहले सीमा रेखा के करीब उरी कमान से होते  हुए लाल चौक पहुंचा था।

बता दें कि यह कोई पहला मौक़ा नहीं है जब कोई व्यक्ति खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर ठगी की है। इससे पहले 2020 में एक शख्स ने  पीएमओ और गृह मंत्रालय का मुख्य सुरक्षा अधिकारी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था। इतना ही नहीं, उसने  मैट्रिमोनियल वेबसाइल पर अपनी फेक प्रोफ़ाइल भी बना रखी थी। आरोपी का नाम मुद्रित था।  उसने अपने प्रोफ़ाइल में कई बातें जोड़ रखा था। वह बड़ी चतुराई से तलाकशुदा और कामकाजी महिलाओं को अपनी  जाल में फंसाता था।

ये भी पढ़ें 

 

Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने ED रिमांड 5 दिन और बढ़ी

तो क्या महाराष्ट्र के अवैध साहूकारों के खिलाफ होगी कार्रवाई? डिप्टी CM सख्त

Exit mobile version