28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियालखनऊ के बाद अब मध्य प्रदेश के गुना में शायर मुन्नवर राना...

लखनऊ के बाद अब मध्य प्रदेश के गुना में शायर मुन्नवर राना के खिलाफ FIR

Google News Follow

Related

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में शायर मुन्नवर राना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुन्नवर राना ने रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से की थी। यह मामला बीजेपी के अनुसुचित जाति मोर्चा के महासचिव सुनील मालवीय की शिकायत पर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मुन्नवर राना के बयान से धार्मिक भावनाएं आहात हुई हैं। राना ने तालिबान के साथ महर्षि वाल्मीकि की तुलना कर वाल्मीकि समुदाय और हिन्दू धर्म का अपमान किया है। वहीं ,गुना के एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि सीआरपीसी के सेक्शन 154 के तहत यह केस लखनऊ पुलिस को सौंप जाएगा। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि अपराध का स्थान लखनऊ है,इसलिए यह केस लखनऊ को सौंपा जाएगा। तीन दिन पहले मुन्नवर राना के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

बता दें कि एक कार्यकर्म  के दौरान मुन्नवर राना ने कहा था कि महर्षि वाल्मीकि एक डकैत थे,लेकिन रामायण लिखने के बाद वह भगवान बन गए। राना ने यह भी कहा था कि जब हम वाल्मीकि को भगवान के रूप में बताते हैं तो हमें उनके बीते हुए समय के बारे में भी बात करनी चाहिए।उन्होंने आगे कहा, ‘व्यक्ति का चरित्र बदल जाता है। ठीक इसी तरह, अभी तालिबानी आतंकवादी हैं लेकिन समय के साथ लोगों का चरित्र बदल जाता है।’ बता दें कि तीन दिन पहले मुन्नवर राना के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है।हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी श्याम शुक्ला ने बताया कि वाल्मीकि समज के नेता पीएल भारती की तहरी पर मुनव्वर राणा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पीएल भारती ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने दावा कि मुनव्वर ने तालिबान की तुलना महर्षि से कर के देश के करोड़ों दलितों को ठेस पहुंचाई है, उनका अपमान किया है। साथ ही हिंदु आस्था को चोट पहुंचाई है। पीएल भारती के साथ आंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने भी मुनव्वर राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। मुनव्वर ने चर्चा में कहा था कि, वाल्मीकि जो पहले क्या थे और बाद में क्या हो गए. तालिबानी भी पहले से बदल चुके हैं. अब पहले जैसा माहौल नहीं है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें