27.6 C
Mumbai
Sunday, July 13, 2025
होमदेश दुनियानोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने को लेकर बड़ा फैसला, 1 करोड़ की लीज...

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने को लेकर बड़ा फैसला, 1 करोड़ की लीज रेट माफ!

इस महत्वपूर्ण बैठक में ज्यूरिख एयरपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर्स, सीईओ ऑफ नियाल और नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Google News Follow

Related

ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की बोर्ड बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इस एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए बनाए जाने वाले थाने में लगने वाला लीज रेट पूरी तरीके से माफ कर दिया गया है, जिसकी राशि तकरीबन एक करोड़ रुपए है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में ज्यूरिख एयरपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर्स, सीईओ ऑफ नियाल और नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में यह तय किया गया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिहाज से 1,000 वर्ग मीटर भूमि पर थाना बनाया जाएगा। यह थाना एयरपोर्ट के 1,000 मीटर के दायरे में स्थापित किया जाएगा और इसके लिए एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) बढ़ाने की भी मंजूरी दे दी गई है।

11 मार्च 2025 के पत्र में साफ किया गया है कि डीसीपी एयरपोर्ट कार्यालय के लिए 1,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की जा रही है।

पूर्व में तय शर्तों के अनुसार, इस जमीन की लीज प्रीमियम 25 रुपए प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह तय थी और लीज रेंटल 1 रुपए प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह रखी गई थी, जिसमें हर साल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बात कही गई थी।

इसके साथ ही, 1 करोड़ रुपए का एकमुश्त साइन-अप शुल्क भी निर्धारित था, जिसे अब माफ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटेनेंस चार्ज भी लागू किया जाना था, जिसकी शुरुआती दर 4 रुपए प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह निर्धारित की गई थी।

हालांकि, अब सभी शुल्क नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दर तालिका के अनुसार समायोजित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इस बैठक में लिए गए निर्णय के बाद सीआईएसफ और डीजीसीए के बनने वाले ऑफिस को भी भविष्य में लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

सेनाध्यक्ष की भूटान यात्रा, रक्षा सहयोग को मिलेंगे नए आयाम!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,622फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
256,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें