27 C
Mumbai
Wednesday, September 11, 2024
होमक्राईमनामापश्चिम बंगाल के एक और मेडीकल कॉलेज में धांधली का मामला; स्टूडेंट्स...

पश्चिम बंगाल के एक और मेडीकल कॉलेज में धांधली का मामला; स्टूडेंट्स द्वारा प्रिंसिपल का घेराव!

स्टूडेंट्स का प्रिंसिपल पर आरोप है की वो मेडिकल छात्रों की मार्कशीट्स के साथ छेड़छाड़ करते हैं...

Google News Follow

Related

आर जी कर अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद अस्पताल की मैनेजमेंट में संदीप घोष द्वारा धांधलियों का पिटारा भी खुला था। इसी मामले में प्रिंसिपल संदीप घोष पर मेडिकल स्टूडेंट्स से पैसे लेने, देह व्यापार करने के आरोप करते हुए गिरफ्तार भी किया गया। पश्चिम बंगाल में एक तरफ प्रदर्शन थमने के नाम नहीं ले रहे। वहीं पश्चिम बंगाल के सिलिगुरी स्थित अस्पताल में प्रिंसिपल को धांधली के कारण स्टूडेंट्स, मेडिकल स्टाफ, और इंटर्न ने घेराव किया है।

दरसल बुधवार (4 सितंबर) के दिन सिलिगुरी के नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छात्रों, मेडिकल स्टाफ और इंटर्न ने एकसाथ आकर प्रिंसिपल डॉ. इंद्रजीत साहा का घेराव कर लिया था। स्टूडेंट्स का प्रिंसिपल पर आरोप है की वो मेडिकल छात्रों की मार्कशीट्स के साथ छेड़छाड़ करते हैं, साथ ही टीएमसी के छात्र संगठन से जुड़े छात्रों और सरकार के धमकी की राजनीती चला रहें है।

मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी अजमद अतीक ने घेराव और हंगामे दौरान डिजिटल मीडिया एजेंसी ANI को बताया की, पश्चिम बंगाल की रुलिंग पार्टी टीएमसी कुछ छात्रों को मार्क्स फेवर करती है, उन्हे एक्स्ट्रा मार्क्स देते है। एक विद्यार्थी को सर्जरी मिले 37 मार्क्स को बदलकर 93 किया गया था। अजमद का आरोप है की प्रिंसिपल इंद्रजीत साहा टीएमसी पार्टी के मेंबर्स को फेवर करते है और जो पार्टी से जुड़े नहीं है उन्हें डराया जाता है। उन्हें एग्जाम में फेल करवाने की धमकी दी जाती है। फेस्ट के लिए 5- 6 हजार तक पैसे मांगते है, नहीं देने पर एग्जाम को लेकर डराया धमकाया जाता है।

यह भी पढ़ें:

इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स का निर्णय कैसा होगा ?

दिल्ली के सीएम को मिलेगी बेल या जेल? सुप्रीम कोर्ट का फैसला!

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट!

विद्यार्थियों ने TMC की यूनिट को डिसॉल्व करने और असिस्टेंट समेत डीन को इस्तीफा दिलवाने की मांग की है। वहीं प्रिंसिपल इंद्रजीत साहा ने आरोपों को नकारते हुए कहा है, की उन्हें किसी भी सत्तारूढ़ पार्टी के नेता के शामिल होने की जानकारी नहीं है। कॉलेज में आने वाले एकमात्र सत्तारूढ़ पार्टी के नेता हमारे मेयर गौतम देब हैं और वे कभी भी किसी परीक्षा प्रक्रिया में शामिल नहीं होते हैं। इंद्रजीत साहा ने कहा, “झे इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षा के संयोजक की तरफ से अंक पत्र तैयार किए जाते हैं और छह परीक्षकों में से सबसे वरिष्ठ की तरफ से मानकीकृत फॉर्म सी भी भरा जाता है। अंकों को अंतिम रूप देने की दोहरी जांच होती है- इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाता है और साथ ही, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर 6-7 पृष्ठों की हस्ताक्षरित प्रति को स्कैन किया जाता है। और विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसलिए मुझे पूछताछ करने दीजिए।” इंद्रजीत साहा ने बताया है की उन्होंने छात्रों की शिकायतों के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को पहले ही एक पत्र तैयार कर लिया है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,398फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें