चीन में बढ़ती रहस्यमय बीमारी को लेकर भारत सतर्क हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है। गौरतलब है कि चीन में बच्चों में रहस्यमयी निमोनिया तेजी से फ़ैल रही है। जिसको लेकर भारत पूरी तरह से नजर गड़ाए हुए है। बढ़े पैमाने पर वहां बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्य और केंद्र शासित राज्य” कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के परिचालन के लिए दिशा निर्देश लागू करेंगे। सांस संबंधी बीमारी में वृद्धि मुख्य रूप से इन्फलुएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, SARS COV-2 जैसे सामान्य कारणों से होते है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा चीन की बीमारी पर पूरी तरह नजर बनाया गया है। घबराने की कोई बात नहीं है।
मंत्रालय ने कहा है कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण करें। साथ ही इन्फलुएंजा और सर्दियों के मौसम में सभी को सावधान रहने की सलाह दी गई है।वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन में फ़ैल रही रहस्यमय बीमारी पर कहा है कि साल के अंत में इस तरह की बीमारी का लेबल अधिक है सर्दियों में सांस संबंधी बीमारियों का होना असमान्य नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कहा है कि लोगों को रिस्क को कम करने के लिए बेसिक सावधानियों पर ध्यान दें। साथ ही यह भी कहा है कि अभी ऐसी हालत नहीं की यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया जाए।
ये भी पढ़ें
बस कंडक्टर पर हमला करने वाले हाशमी का यह है पाकिस्तानी कनेक्शन
मन की बात: PM MODI ने विदेश में शादी करने वालों पर उठाया सवाल
मोहम्मद शमी ने एक्सीडेंट पीड़ित को बचाया; वीडियो शेयर करते हुए कहा,”भगवान उन्हें आशीर्वाद दें…”!