डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR, 21 ठिकानों पर छापेमारी   

दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना ने नई एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी पाए जाने पर सीबीआई जांच की मांग की थी

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR, 21 ठिकानों पर छापेमारी   

एक्साइज घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शुक्रवार को सुबह ही मनीष सिसोदिया से जुड़े मामले में 21 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी जारी रही । बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में एक सरकारी अधिकारी के घर से एक दस्तावेज बरामद किया गया है। जिस पर सीबीआई का कहना है कि ऐसे सरकारी दस्तावेज किसी अधिकारी के घर पर नहीं होने चाहिए। माना जा रहा है कि यह दस्तावेज सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

इस मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में कुल 15 लोगों का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि  सीबीआई अभी भी कुछ अधिकारियों के यहां छापेमारी कर रही है। इतना ही नहीं सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि सिसोदिया की गाडी की भी जांच करेगी। सीबीआई अधिकारियों को उम्मीद है कि यहाँ से भी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हो सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की नई एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी पाए जाने पर सीबीआई जांच की मांग की थी। उपराज्यपाल ने यह सिफारिश मुख्य सचिव द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के बाद की थी। सिसोदिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने कोरोना के बहाने नियमों की अनदेखी और मनमाने तौर पर लाइसेंस दिए गए।
   ये भी पढ़ें 

नितीश सरकार में फिर जंगलराज की वापसी, परिवारवाद चरम पर

गोविंदा की मृत्यु​​ पर वारिस को ​मिलेगा 10 लाख की आर्थिक सहायता​-मुख्यमंत्री

Exit mobile version