एक महिला की सड़क दुर्घटना के बाद उसे झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया| महिला की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एनेस्थीसिया के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया|
इसी बीच महिला का पति नरपत सिंह राजपूत पोस्टमार्टम के रखी मृत पत्नी को देखने गया| उसने अपनी पत्नी के सीने पर हाथ रखा तो उसके आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं रहा| उसकी धड़कन चल रही थी| नरपत सिंह के शोर शराबा करने पर परिजन वहां उपस्थित हुए और पोस्टमार्टम के लिए रखी महिला को दोबारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है|
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले महिला के पति नरपत सिंह राजपूत ने बताया कि उसकी पत्नी रामवती का 2 दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी| घायलावस्था में उसे झांसी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया|
स्थिति गंभीर होने पर उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन बीती रात उसकी पत्नी को एनेस्थीसिया के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | उसके बाद डॉक्टर के निर्देश पर परिजनों ने महिला के शव को पीएम हाउस में रखवा दिया|
जयारोग्य अस्पताल के नोडल अधिकारी का कहना है कि इस मामले को लेकर जांच कमेटी बना दी गई है और जांच की जा रही है. इसको जो भी दोषी होगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली के एमसीडी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल होगी भगवत गीता: मेयर