लुधियाना में जहरीली गैस लीक से 11 लोगों की मौत, सील का दायरा बढ़ा

यह हादसा लुधियाना के ग्यासपुरा में हुआ है। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।

लुधियाना में जहरीली गैस लीक से 11 लोगों की मौत, सील का दायरा बढ़ा

पंजाब के लुधियाना में एक किराना दुकान से जहरीली गैस लीक होने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग बेहोश बताये जा रहे हैं। यह हादसा लुधियाना के ग्यासपुरा में हुआ है। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।

गौरतलब है कि ,पहले यह खबर आई थी कि जहरीली गैस का रिसाव फैक्ट्री से हुआ है। हालांकि, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि सील इलाके का दायरा बढ़ा दिया है। साथ ही लोगों को घरों को भी खाली करने के लिए भी कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार सुबह सात बजे के आसपास हुआ है।

इस हादसे में मारे गए छह लोगों की मौत हुई उनमें से ज्यादातर एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ पालतू जानवरों की भी मौत हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह जहरीली गैस कैसे लीक हुई इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुःख ज़ताया है। उन्होंने कहा कि गैस लीक बेहद ही दुखदायक घटना है।

बचाव दल मौके पर मौजूद है। पीड़ितों को हर हाल में मदद पहुंचाई जायेगी। बता दें कि लुधियाना में गैस लीक की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल भी ग्यासपुरा गैस लीक होने की घटना हो चुकी है। उस समय स्टोरिंग यूनिट में एक टैंकर से कार्बन डाइआक्साइड लिक्विड गैस लीक हुई थी। इस घटना में पांच लोगों की जान चली गई गई थी।

ये भी पढ़ें

 

पीएम मोदी ने मन की बात में कश्मीर के मंजूर अहमद से की बात

सेल्फी विद डॉटर अभियान, पीएम मोदी ने की सुनील जागलान की तारीफ

पीएम मोदी के मन की खास बात, प्रेरणादायक कहानियों की सौगात

Exit mobile version