26 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियागुजरात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अहमदाबाद-सूरत में 500 से अधिक घुसपैठिए हिरासत...

गुजरात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अहमदाबाद-सूरत में 500 से अधिक घुसपैठिए हिरासत में!

सूरत पुलिस की कई टीमों ने छापेमारी कर 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

Google News Follow

Related

गुजरात पुलिस ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए अहमदाबाद और सूरत से 557 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंडोला क्षेत्र में 457 घुसपैठियों को पकड़ा, जबकि सूरत पुलिस ने विभिन्न इलाकों से 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल के अनुसार यह कार्रवाई गृह राज्य मंत्री, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर की गई। सिंघल ने बताया, “पहले की जांच में पकड़े गए 127 बांग्लादेशी नागरिकों में से 70 को डिपोर्ट किया जा चुका है।” चंडोला क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से इलाके की घेराबंदी कर यह अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बरामद हुए हैं।

सिंघल ने इस कार्रवाई को अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी सफलता बताते हुए कहा, “सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके देश वापस भेजा जाएगा।” पुलिस अब यह जांच कर रही है कि फर्जी दस्तावेज़ किसने और कैसे बनवाए, साथ ही ये लोग भारत में कब और कैसे दाखिल हुए।

इसी क्रम में सूरत पुलिस ने भी उधना, कतारगाम, महीधरपूरा, पांडेसरा, सलाबतपुर और लिम्बायत इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। सूरत पुलिस की कई टीमों ने छापेमारी कर 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि ये लोग छोटे-मोटे काम कर रहे थे और इनके पास से भी फर्जी दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों ने अवैध तरीके से आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बनवाए हैं।

पुलिस अब इन मामलों से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले गिरोहों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पूछताछ के बाद सभी घुसपैठियों को नियमों के अनुसार डिपोर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

संयम का संदेश: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक को यूएन की नसीहत

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें