भारत में भी ओमीक्रॉन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। कर्नाटक में ओमीक्रॉन के दो मरीज मिलने हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीज दक्षिण अफ़्रिका से आये थे। इस संबंध में जॉइंट हेल्थ सेकेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि इन मरीजों की पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए हुई है।
लव अग्रवाल ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आये दोनों मरीजों में से एक की उम्र 64 साल है, जबकि दूसरे मरीज की 46 साल है। जॉइंट हेल्थ सेकेटरी अग्रवाल के अनुसार दोनों मरीज कर्नाटक के ही रहने वाले हैं और दोनों मरीज साउथ अफ्रीका में पाया गया घातक वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों को एकांतवास में भेज दिया गया है। हालांकि अभी इन मरीजों में ओमीक्रॉन के मामूली लक्षण देखे गए हैं।
लव अग्रवाल ने बताया कि इन मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और इनकी जांच भी की जा रही है। जॉइंट हेल्थ सेक्रेटरी अग्रवाल ने बताया कि अब तक 29 देशों में ओमीक्रॉन से लगभग 373 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें अमेरिका, इजरायल, जापान जैसे देश शामिल हैं।
बता दें कि इस वेरिएंट के मिलने के बाद से की दुनिया भर में दहशत का माहौल है। हालांकि, सभी देश अपने यहां सभी तरह की पाबंदियां लगा रखे हैं। बावजूद इसके ओमीक्रॉन के मरीज मिलना चिंता का विषय है। भारत भी कई देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की गहन जांच के अलावा एकांतवास में रहने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें
केशव मौर्य का विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब, ”मथुरा की तैयारी” चुनावी मुद्दा नहीं, पर….