27 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमदेश दुनियाअसम CM ने CM केजरीवाल को भेजा स्कूल का वीडियो, कही ये...

असम CM ने CM केजरीवाल को भेजा स्कूल का वीडियो, कही ये बात 

दोनों राज्यों के बीच चल रहा ट्वीटरवार 

Google News Follow

Related

पिछले दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में अपने अपने राज्यों के स्कूलों को लेकर जमकर ट्वीटरबाजी हुई थी। इसी दौरान असम के मुख्यमंत्री सरमा ने केजरीवाल को असम के स्कूलों को देखने बात कही थी। असम के मुख्यमंत्री  सरमा ने यह भी कहा था कि वे दिल्ली आने पर यहां के स्कूलों को जरूर देखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि दिल्ली के स्कूल से भी अच्छे असम के स्कूल हैं।मुख्यमंत्री सरमा ने असम स्कूल का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी टैग किया है।

गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार यहां के स्कूलों बहुत तारीफ़ करती है। दिल्ली सरकार का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जो स्कूल बनाये हैं वह विश्व स्तरीय हैं। पिछले दिनों जब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापे मारे थे तो केजरीवाल का कहना था कि यह कार्रवाई उस दिन की गई जिस दिन दिल्ली स्कूल से संबंधी रिपोर्ट न्यूयार्क न्यूज़ टाइम्स में छपी। इस दौरान ने केजरीवाल ने बीजेपी की आलोचना की थी। जिस पर बीजेपी ने भी घेरने का मौका नहीं छोड़ी।

वहीं, असम के मुख्यमंत्री सरमा ने इस मामले में केजरीवाल को खूब घेरा था। उन्होंने एक वीडियो शिकार चाय बागानों के मजदूरों के लिए किये गए कार्यों को बताया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक हमें मजबूर नहीं किया जाता हम चुपचाप काम करते हैं। इस शैक्षणिक वर्ष में हमने चाय बागानों के श्रमिक बच्चों के लिए 100 माध्यमिक स्कूल बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा कि 100 और स्कूल पाइपलाइन में हैं। असम में चाय बागान सुदूर इलाकों में हैं। इन बुनियादी ढांचों और बच्चों को देखें।

ये भी पढ़ें 

अजित डोभाल मुंबई दौरे पर, राजनीति गलियारे में लग रहे कई कयास ?  

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें