29 C
Mumbai
Thursday, December 5, 2024
होमदेश दुनियाIND vs NZ 3 Test : दोनों टीमें के लिए महत्वपूर्ण है...

IND vs NZ 3 Test : दोनों टीमें के लिए महत्वपूर्ण है यह मैच!, लंच तक न्यूजीलैंड का 93 रन पर 3 विकेट!

न्यूजीलैंड ने बंगलूरू में खेला गया पहला टेस्ट आठ विकेट से और पुणे में खेला गया दूसरा टेस्ट 113 रन से अपने नाम किया था। 

Google News Follow

Related

तीन टेस्ट मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड पहले ही दो टेस्ट मैच जीतकर तीसरे और अंतिम जीतकर टेस्ट सीरीज पर कब्जे की हर संभव कोशिश करेगी|वही भारत भी न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से दूर रखने और कम से कम इन तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एक अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरी है| 

बता दें कि शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया खुद को क्लीन स्वीप से बचाने उतरी है। न्यूजीलैंड ने बंगलूरू में खेला गया पहला टेस्ट आठ विकेट से और पुणे में खेला गया दूसरा टेस्ट 113 रन से अपने नाम किया था। 

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं। फिलहाल विल यंग 38 रन और डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर नाबाद हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी। 15 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा।

आकाश दीप ने डेवोन कॉनवे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। इसके बाद कप्तान टॉम लाथम ने विल यंग के साथ 44 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा। उन्होंने लाथम को क्लीन बोल्ड किया। लाथम 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सुंदर ने रचिन रवींद्र को भी क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके। सुंदर ने रचिन को लगातार तीन पारियों में तीसरी बार आउट किया है।

न्यूजीलैंड को 72 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र को वॉशिंगटन सुंदर ने क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके। इससे पहले सुंदर ने कप्तान टॉम लाथम को क्लीन बोल्ड किया था। फिलहाल विल यंग और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं। डेवोन कॉनवे को आकाश दीप ने पवेलियन भेजा था।

पहले ही शुरुआती दो मैच हारकर  पिछड़ चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से रोकना चाहेगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करना होगा। भारतीय टीम को अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान चक्र में छह टेस्ट मैच खेलने हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे इनमें से कम से कम चार मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

यह भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव 2024: झारखंड सीएम के उम्र पर मचा बवाल, भाजपा ने पूछा 5 वर्ष में कैसे बढ़ी 7 वर्ष आयु!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,278फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
207,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें