24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाKarulkar Foundation: नालंदा डांस रिसर्च सेंटर ने शीतल कारुलकर का किया सम्मान  

Karulkar Foundation: नालंदा डांस रिसर्च सेंटर ने शीतल कारुलकर का किया सम्मान  

सेंटर की गवर्निंग काउंसिल ने कारुलकर फाउंडेशन की उपाध्यक्ष को मानद सदस्य के रूप में किया नियुक्त।  

Google News Follow

Related

कारुलकर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कारुलकर की पत्नी और फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शीतल जोशी कारुलकर को नालंदा कॉलेज ऑफ़ डांस, नालंदा डांस रिसर्च सेंटर की गवर्निंग काउंसिल के मानद सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले भी शीतल कारुलकर को कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। शीतल कारुलकर को मिले इस सम्मान से उनकी सराहना की जा रही है और बधाइयां मिल रही है।

शीतल कारुलकर को पहले दावोस, स्विट्जरलैंड और सीबीएसई (सेंटर बोर्ड) में भी वर्ल्ड कम्युनिकेशन फोरम का सदस्य होने का गौरवशाली सम्मान प्राप्त हो चुका है। उन्होंने नालंदा डांस रिसर्च सेंटर द्वारा दिए गए सम्मान पर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने नालंदा संस्थान की निदेशक उमा रेले और राहुल रेले को यह सम्मान देने पर धन्यवाद दिया। इस दौरान कारुलकर फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शीतल जोशी कारुलकर ने पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय कनक रेले को भी याद किया और उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। वहीं, कारुलकर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कारुलकर ने भी नालंदा डांस रिसर्च सेंटर द्वारा शीतल कारुलकर को दिए गए सम्मान पर बधाई दी है।

गौरतलब है कि नालंदा नृत्य अनुसंधान केंद्र मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भी है। नालंदा नृत्य अनुसंधान केंद्र की निदेशक डॉक्टर उमा रेले ने कारुलकर प्रतिष्ठान के कार्यालय में शीतल कारुलकर को नियुक्ति पत्र को सौंपा। इस पत्र में कहा गया है कि नालंदा कॉलेज की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के रूप में आपको नियुक्त कर हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। बता दें कि कारुलकर प्रतिष्ठान की उपाध्यक्ष शीतल कारुलकर कई सामाजिक गतिविधियों में  सक्रिय रहती है। उनके द्वारा कई सामाजिक कार्य किये जाते है। उनके कार्यों की सराहना किया जाता है।

ये भी देखें 

सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मार गिराए 5 आतंकी

MNS का राउत पर गंभीर आरोप, फोन धमकी है झूठी बात ! 

Manipur Violence: उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह का घर फूंका

फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाई, जीता ऑडियंस का दिल

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें