28 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमदेश दुनियाकनाडा के टोरंटो शहर में खालिस्तानियों ने लगाए हिंदू विरोधी नारे!

कनाडा के टोरंटो शहर में खालिस्तानियों ने लगाए हिंदू विरोधी नारे!

बड़ी संख्या में खालिस्तानी अलगाववाद फ़ैलाने सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भारत के सिखों को कनाडा में रहने के लिए निमंत्रित किया है। साथ ही कनाडा में हिंदू मंदिरों, त्योहारों और लोगों पर हो रहें हमलों पर कनाडा सरकार ने आँखे फेर ली है। 

Google News Follow

Related

कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव सिर पर है। साथ ही कनाडा को बेस बनाकर भारत पर निशाना साधने वाले खालिस्तानी आतंकवादीयों ने भी जोर पकड़ा है। वहीं कनाडा के राजनीती में सिख समुदाय भी बड़े मायने रखता है। ऐसे में सिख समुदाय और खालिस्तानियों को एक समझने की भूल कर बैठे कनाडा के लोग अब खालिस्तानी गतिविधियों को नजरअंदाज करना शुरू किया है। वहीं कनाडा के प्रसिद्ध शहर टोरंटो से खालिस्तानियों ने इकठ्ठा होकर हिंदू विरोधी नारे लगाने और हिंदुओं की जान खतरे में डालने की खबर सामने आ रही है।

दरसल कनाडा स्थित हिंदुओं का संगठन कनेडियन हिंदू वॉलंटियर्स ने अपने एक्स अकाउंट से इस की जानकारी दी है। अपने एक्स अकाउंट से कनेडियन हिंदू ने ट्वीट हुए जानकारी दी है की, टोरंटो के नेथन स्क्वेयर पर खालिस्तानियों ने इकठ्ठा होकर नारेबाजी की है। खालिस्तानियों ने “इंडियन हिंदू गो बैक टू इंडिया” और “कनेडियन हिंदू गो बैक टू इंडिया” के नारे दिए है। खालिस्तानियों की हारकत पर कनाडा के रहिवासी हिंदुओं में काफी रोष है।

कनैडियन हिंदू वॉलेंटियर्स ने इसपर आपत्ति जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा है की, “इस तरह की बयानबाजी, यदि किसी अन्य समुदाय के लिए की जाती है, तो निस्संदेह निर्वाचित अधिकारियों और कानून प्रशासन से त्वरित और निर्णायक कारवाई हुई होती। फिर भी, स्मारक सेवाओं, धार्मिक त्योहारों और सामुदायिक आयोजनों के दौरान #हिंदूकनाडावासियों को बार-बार निशाना बनाए जाने के बावजूद, इस कट्टर हिंदूफोबिया को चुनौती नहीं दी जा रही है।”

साथ ही आप को बता दें की, खालिस्तानियों ने नयी स्किम लांच की है, खालिस्तानियों ने सोशल मीडिया के जरिए भारत में बेस सिखों को कनाडा में खालिस्तान बनवाने के लिए आने का न्योता दिया है। बड़ी संख्या में खालिस्तानी अलगाववाद फ़ैलाने सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भारत के सिखों को कनाडा में रहने के लिए निमंत्रित किया है। साथ ही कनाडा में हिंदू मंदिरों, त्योहारों और लोगों पर हो रहें हमलों पर कनाडा सरकार ने आँखे फेर ली है।

यह भी पढ़ें:

’30 साल बाद होगा गृहयुद्ध’, भाजपा मंत्री का बयान; ‘फिर कैसे बनेगी महाशक्ति?’

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,383फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
177,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें