26 C
Mumbai
Friday, December 26, 2025
होमदेश दुनिया"आप सुवर को लिपस्टिक लगाइए..." पाकिस्तान पर पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी का...

“आप सुवर को लिपस्टिक लगाइए…” पाकिस्तान पर पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी का बयान !

रुबिन ने आतंकवाद के खिलाफ अपने प्रहार को और धार देते हुए ओसामा बिन लादेन और असीम मुनीर के बीच तुलना की।

Google News Follow

Related

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की भूमिका एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कटघरे में आ गई है। इस बार निशाना साधा है अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी और मध्य पूर्व मामलों के विशेषज्ञ माइकल रुबिन ने। रुबिन ने बेहद तीखे शब्दों में पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा, “आप सुअर को लिपस्टिक लगा सकते हैं, पर वो सुअर ही रहेगा।”

अपने बयान में रुबिन ने अमेरिका से पाकिस्तान को “आतंकवाद प्रायोजक राष्ट्र” घोषित करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख असीम मुनीर को व्यक्तिगत रूप से आतंकवादी करार देने की अपील भी की।

रुबिन ने आतंकवाद के खिलाफ अपने प्रहार को और धार देते हुए ओसामा बिन लादेन और असीम मुनीर के बीच तुलना की। उनका कहना है कि जैसे दुनिया ने बिन लादेन का अंत देखा, वैसे ही असीम मुनीर के साथ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को समर्थन देना न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी एक गंभीर खतरा है।

माइकल रुबिन के इस सख्त रुख ने पाकिस्तान की भूमिका को लेकर अंतरराष्ट्रीय बहस को फिर से गर्म कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान लंबे समय से खुद को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाला देश बताता आया है, लेकिन हकीकत यह है कि समय-समय पर उसके आतंकवादी संगठनों से सांठगांठ के आरोप उजागर होते रहे हैं।

रुबिन के इस बयान से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब अमेरिका और वैश्विक शक्तियों के बीच पाकिस्तान को लेकर धैर्य खत्म होता जा रहा है। सवाल अब यह है कि क्या वाकई वाशिंगटन पाकिस्तान पर औपचारिक रूप से आतंकवाद प्रायोजक देश का ठप्पा लगाएगा, या फिर यह तीखे बयान भी महज शब्दों तक ही सीमित रह जाएंगे?

यह भी पढ़ें:

आर्थिक संकट में फंसे BEST को उबारने के लिए सीएम फडणवीस का मास्टर प्लान

FWICE: “पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने वालों पर चलें देशद्रोह का मुकदमा”

भारत-पाकिस्तान व्यापर बंदी से यह चीजें होंगी महंगी, पाक को लगेगी गहरी चोट !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,575फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें